10 Bitcoin Facts in Hindi | बिटकॉइन के फैक्ट्स
Advertisement
10 Bitcoin Facts in Hindi, Bitcoin Facts in Hindi, Bitcoin Facts, Bitcoin Ke Facts in Hindi, Bitcoin ke facts, Bitcoin Facts 2022, Bitcoin Facts in Hindi 2022, Bitcoin ke bare me, Bitcoin kya hai
10 Bitcoin Facts in Hindi : Bitcoin एक ऐसी क्रिप्टोकरसी हैं जिसके बारे में हर कोई जानकारी लेना चाहता है क्योंकि जब बिटकॉइन आया था तो उस समय इसकी कीमत ₹1 से भी कम थी और आज इसकी कीमत लाखों रुपए में है।
आज के समय में जहां फेसबुक जैसी बड़ी कम्पनीज Metaverse जैसी चीजों में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं वहीं पर क्रिप्टोकरंसी की Importance बहुत ज्यादा बढ़ जाती है
क्योंकि यह सभी चीजें हमारे Future का एक भाग होने वाली है। आज से 5 साल पहले Bitcoin के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता था पर आज हर किसी को इसके बारे में पता है।
पर फिर भी Bitcoin के ऐसे कई Facts है जिसके बारे में लोगो को जानकारी नहीं हैं तो इसलिए आज के इस लेख में हम 10 Bitcoin Facts in Hindi पढ़ेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं।

10 Bitcoin Facts in Hindi
#1. Bitcoin Founder
कहा जाता है कि Bitcoin को Satoshi Nakamoto नाम के व्यक्ति ने बनाया था पर अभी तक यह व्यक्ति किसी के सामने नहीं आया है और ना ही किसी को यह पता लगा हैं की Satoshi नाम का व्यक्ति असल में है भी या नहीं और सबसे ज्यादा Bitcoin भी इन्ही के पास हैं।
#2. 21 Million
Bitcoin इतना खास इसलिए है क्योंकि पूरी दुनिया में कुछ लिमिटेड नंबर में ही Bitcoin पाए जाते है और आज के समय में टोटल 21 मिलीयन Bitcoin है जिसमें से 17 मिलियन Bitcoin Already Mined हो चुके हैं।
#3. Bitcoin ATM
पूरी दुनिया में 5000 ऐसे ATM है जहां पर आप Bitcoin को Sell और Buy कर सकते हैं और कई ATM में आप अपने कैश को भी Bitcoin में कन्वर्ट करवा सकते हैं।
#4. Bitcoin Pizza Day
22 मई 2010 को एक व्यक्ति ने 10,000 Bitcoin देकर पहली बार दो पिज़्ज़ा खरीदे थे और आज उन 10,000 Bitcoin की कीमत 25 मिलियन डॉलर से ज्यादा की हैं और इसी चीज को देखकर लोगों ने 22 मई को Bitcoin पिज़्ज़ा डे रख दिया।
#5. बिटकॉइन हमेशा के लिए गुम हो चुके हैं
आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि दुनिया के 20% Bitcoin हमेशा के लिए घूम हो चुके हैं और इसका कारण यह है कि कुछ बिटकॉइन Owners अपने क्रिप्टो वॉलेट की प्राइवेट Key भूल गए और उनके साथ कुछ फ्रॉड हुआ जिनके कारण उनके Bitcoin हमेशा के लिए गुम हो गए।
#6. Bitcoin Millionaire
BitInfoCharts के मुताबिक पूरी दुनिया में एक लाख से ज्यादा ऐसे क्रिप्टो वॉलेट हैं जिनके पास इतने Bitcoin है कि वह सभी Bitcoin मिलीनियर बन चुके हैं।
#7. Bitcoin Bite
आज के समय में एक Bitcoin की कीमत लाखों रुपए में है तो आप सोच रहे होंगे कि हम बिटकॉइन कैसे खरीद सकते हैं पर मैं आपको बता दूं कि आप Bitcoin का एक छोटा हिस्सा भी खरीद कर Bitcoin ओनर बन सकते हैं।
यदि आप फ्री में 50 रुपए का Bitcoin चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए लिंक से Coin Switch Kuber ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं जो कि इंडिया का सबसे ट्रस्टेड क्रिप्टो एक्सचेंज एप्प हैं, जहाँ पर आप बहुत आसानी से Crypto Buy और Sell कर सकते हैं।
#8. Bitcoin कंट्रोलर
अगर Government चाहे तो आज के आज ही पेपर करेंसी को बैन कर सकती है क्योंकि पूरी करेंसी का कंट्रोल उनके पास होता है पर Bitcoin का कोई भी कंट्रोलर नहीं है क्योंकि यह blockchain टेक्नोलॉजी पर काम करता है जिसका कण्ट्रोल पब्लिक के पास होता हैं।
#9. Bitcoin Tracking
अगर हम ऑनलाइन कोई भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसे ट्रैक किया जा सकता है पर बिटकॉइन में यह चीज बिल्कुल भी नहीं है अगर आप किसी को बिटकॉइन भेजते हैं तो वहां पर कोई भी आपको ट्रैक नहीं कर सकता क्योंकि यहां पर आप की आइडेंटिटी छुपी रहती है।
#10. 2300 सौ करोड का नुकसान
कुछ समय पहले जेम्स नाम के व्यक्ति ने अपने घर में सफाई करते समय एक Hard Drive को घूम कर दिया था जिसमें उसके 7500 बिटकॉइन की Information थी और आज उन बिटकॉइन की कीमत 2300 सौ करोड रुपए है।
जी, तो यह है 10 Bitcoin Facts in Hindi जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए, यदि आपको कोई Fact मालूम हैं और इस लिस्ट में उसे आप जोड़ना चाहते हैं तो आप निचे कमेंट कर सकते हैं।
Note: Bitcoin और Crypto Currency में Invest करने से पहले Research जरूर करे क्योकि इसमें आपके पैसे खोने का जोखिम होता हैं।
यह लेख भी पढ़े:
Conclusion (निष्कर्ष)
2010 में जब Bitcoin आया था तो लोगों को इसमें Invest करने से डर लग रहा था और आज के समय में भी कई लोगों को डर लगता है पर बिटकॉइन आने वाले समय में एक बहुत बड़ी चीज बन सकता हैं।
तो अगर आप उसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो Coin Switch Kuber से जरूर इन्वेस्ट करें और अपनी बिटकॉइन Journey शुरू करें। यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप नीचे हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q: Bitcoin का फाउंडर कौन हैं?
Q: Bitcoin की कीमत 2010 में कितनी थी?
Q: क्या Bitcoin लीगल हैं?
Advertisement