5 Best Business Ideas for HouseWives (Hindi)
Advertisement
Business Ideas for HouseWives: अगर आप एक हाउसवाइफ है और आप बिजनेस करना चाहते हैं पर आपको अभी तक यह नहीं पता चल रहा कि आपको किस चीज का बिजनेस शुरू करना है, तो इस लेख की मदद से आप खुद का बिजनेस जरूर शुरू कर सकेंगे।
आज भारत में 100 से ज्यादा Unicorn Startup है, यही कारण है कि इंडिया में हर एक व्यक्ति खुद का बिजनेस करना चाहता है और हर किसी का बिजनेस करने में रूचि भी बढ़ती जा रही है।
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक और लड़कियों से लेकर हाउसवाइफ तक हर किसी की बिजनेस करने में रुचि बढ़ती जा रही है।
इस लेख में आपको 5 Best Business Ideas for HouseWives पढ़ने के लिए मिलेंगे, जिससे अगर आप एक हाउसवाइफ है तो आप अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकेंगे।
यदि आपको ऐसा लगता है कि आप एक हाउसवाइफ हैं और आप बिजनेस नहीं कर पाएंगे तो यह सिर्फ आपका एक भरम है, क्योंकि आज दुनिया में कई सारी हाउसवाइफ है जो एक सफल बिजनेस चला रही है तो हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको बिजनेस करने की प्रेरणा और जानकारी जरूर मिलेगी।

5 Best Business Ideas for HouseWives
1. YouTube Channel
आज के डिजिटल समय में अगर हम सबसे आसान बिजनेस की बात करें तो वह YouTube का है, YouTube चैनल भी एक तरह के बिजनेस में आ जाता है।
क्योंकि इसके ऊपर भी आपको लगातार काम करना होता है और अगर आप एक हाउसवाइफ है तो आपके पास खाना बनाने की या हेल्थ की या कोई भी Skill जरूर होगी जिसे आप YouTube पर सिखा कर अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।
और अगर लोगों को आपकी नॉलेज पसंद आई और आपकी नॉलेज से उनका फायदा हुआ तो आपका यूट्यूब चैनल जरूर चलेगा। YouTube पर कई हाउसवाइफ आज एक सफल चैनल चला रही है तो इसलिए आप भी उनसे प्रेरणा लेकर एक सफल यूट्यूब चैनल बना सकती हैं।
2. Beauty Parlour
हर महिला अपना मेकअप और हेयर स्टाइल आदि चीजें जरूर करवाती हैं और इस चीज की डिमांड भी है तो अगर आपके पास मेकअप और ब्यूटी पार्लर से जुड़ा कोई भी स्किल है तो आप अपना एक ब्यूटी पार्लर ओपन कर सकती हैं।
जिसके लिए 50,000 से ₹100,000 के बीच में इन्वेस्टमेंट आती है, अगर आपके पास ब्यूटी पार्लर से जुड़ा कोई भी Skill नहीं है तो आप पहले इसे सीखकर खुद का पार्लर ओपन कर सकती हैं।
3. Bakery
आपने अपने शहर में Bakery जरूर देखी होगी, जहां से आपको केक और जन्मदिन आदि से जुडी चीजें मिलती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेकरी का बिजनेस भी हाउसवाइफ के लिए एक काफी अच्छा ऑप्शन है।
बेकरी का बिजनेस शुरू करने से पहले इसके बारे में सभी जानकारी जरूर लें और उसके बाद आप इसे शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो बेकरी बिजनेस को अपने घर से भी मिनिमम ₹10,000 का इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं।
4. Tutions
अगर आपके पास एक Higher एजुकेशन की डिग्री है और आप को पढ़ाना पसंद है तो आप घर से ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपना एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इसमें आपको सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपकी कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं लगती क्योंकि इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं और बच्चों के एडमिशन के लिए आप अपने पास के इलाके और एरिया में माउथ टो माउथ मार्केटिंग करके बच्चों को अपने ट्यूशन सेंटर तक ला सकते हैं।
इसके अलावा आप ऑनलाइन मार्केटिंग में 2,000 से ₹5,000 खर्च करके भी बच्चों के एडमिशन अपने ट्यूशन सेंटर में करवा सकते हैं।
5. Yoga/Dance Training
ज्यादातर हाउसवाइफ योग और डांस को काफी ज्यादा महत्व देती है और अगर आपको भी इन चीजों में रूचि है तो आप इन्हें सीख कर आगे ट्रेनिंग के रूप में लोगो को यह सीखा सकती हैं।
मुंबई, दिल्ली और जितने भी मेट्रो सिटीज है वहां पर इन चीजों की काफी ज्यादा डिमांड है इसलिए आप भी इन चीजों की ट्रेनिंग देकर आगे खुद का बिज़नेस शुरू कर सकती हैं।
जी, तो यह हैं 5 Best Business Ideas for HouseWives, आप इनमे से कोई भी बिज़नेस अपने सहूलत के अनुसार शुरू कर सकते हैं।
यह लेख भी पढ़े:
अगर आपको इस लेख से जुड़ा या किसी भी तरह का प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। हम आशा करते हैं की इस लेख से आपको बहुत कुछ सीखने के लिए मिला होगा।
Advertisement