Bike Se Paise Kaise Kamaye? | 3 Ways To Make Money With Your Bike

0
12
bike-se-paise-kaise-kamaye

Advertisement

Bike Se Paise Kaise Kamaye, Bike Se Paise Kamana Ka Tarika, Bike Se Earning Kaise Kare, Bike Se Paise Kaise Kamaye in 2022, Bike Se Earning Kaise Kare, Bike Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Bike Se Paise Kaise Kamaye : भारत में साइकिल के बाद बाइक और मोटरसाइकिल ऐसा वाहन है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और यही कारण है कि मोटरसाइकिल कम्पनीज भारत से काफी ज्यादा मुनाफा कमाती है।

जैसा की आप सभी को पता होगा कि भारत में बेरोजगारी के कारण कई लोगों के पास पैसे कमाने का कोई भी साधन नहीं है पर यदि आपके पास खुद का बाइक या मोटरसाइकिल है तो उसस भी आप पैसे कमा सकते हैं।

इस लेख में आज हम Bike Se Paise Kaise Kamaye? यह जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

bike-se-paise-kaise-kamaye

Bike Se Paise Kaise Kamaye?

भारत में यदि आप बाइक और मोटरसाइकिल से पैसे कमाना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं। इस लेख में हमने 3 ऐसे तरीकों के बारे में लिखा है जिनकी मदद से बाइक से पैसे कमाया जा सकता है।

बाइक और मोटरसाइकिल से पैसे कमाने से पहले आपके पास नीचे दी हुई चीजें होनी चाहिए।

बाइक से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें

  • खुद का बाइक या मोटरसाइकिल होना चाहिए।
  • मोटरसाइकिल के सभी कागज जैसे – RC, Pollution आदि आपके पास होने चाहिए।
  • आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

यदि आपके पास यह तीनों चीजें हैं तो आप बहुत ही आसानी से बाइक से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब हम उन 3 तरीकों के बारे में जानते हैं।

#1. मोटरसाइकिल को रेंट पर देना

आप अपने मोटरसाइकिल और बाइक को अपने शहर में रेंट पर दे सकते हैं। कई लोग जिनके पास खुद का मोटर साइकिल या बाइक नहीं होता तो वह इसे रेंट पर 12 घंटे या पूरे दिन के लिए ले लेते हैं जिसका आपको रेंट मिल जाता हैं।

इसके लिए आप ऑनलाइन OLX, Facebook Marketplace जैसी वेबसाइट पर अपनी एडवरइजमेंट कर सकते हैं। इसमें आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप जिसे रेंट पर मोटरसाइकिल दे रहे हैं।

आपको उसके सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई जरूर करने हैं जैसे – आधार कार्ड या उसके पास कोई आइडेंटी कार्ड हो इस तरीके की मदद से आप महीने का 10 से 15000 तक कमा सकते हैं बाकी आपके एरिया के अनुसार कमाई होती है।

#2. Pickup & Drop Service

Rapido, Ola, Indriver जैसी एप्स मैं आप अपने मोटरसाइकिल और बाइक को रजिस्टर करके लोगों को Pickup & Drop की Service दे सकते हैं जिसमें आपको एक व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान लेकर जाना होगा।

अता आपको उससे पैसे मिलेंग इस तरीके की मदद से आप महीने का 20 से ₹25000 तक आसानी से कमा सकते हैं और इसे आप पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं।

इन सभी Applications में अपने मोटरसाइकिल को रजिस्टर करने के लिए आपके पास खुद की बाइक और उसके सभी कागज और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए इसके अलावा आपके पास दो हेलमेट और आपका 10th का Certificate भी होना जरूरी है।

#3. Food Delivery Boy

ऑनलाइन फूड डिलीवरी Startup जैसे – Zomato और Swiggy इन सभी कम्पनीज को डिलीवरी Boys की जरूरत होती है जो खाने को लोगों के घर तक पहुंचा सके तो यदि आपके पास खुद का बाइक है तो आप Zomato और Swiggy में डिलीवरी बॉय बनके पैसे कमा सकते हैं।

इसमें सबसे खास बात यह है कि आप इसे पार्ट टाइम भी कर सकते हैं। फूड डिलीवरी बॉय जॉब में आप महीने का 20 से ₹25000 तक कमा सकते हैं और यदि आप Part Time भी करते हैं तो आप 5 से ₹15000 तक भी कमा सकते हैं।

जी, तो यह है 3 तरीके जिनकी मदद से आप अपने बाइक से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास काम की कमी है और पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपनी बाइक या मोटरसाइकिल से आज से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

यह लेख भी पढ़ें:

Conclusion (निष्कर्ष)

मैं आशा करता हूं कि इस लेख से Bike Se Paise Kaise Kamaye? यह आपने सीख लिया होगा। यदि आपको इससे जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप नीचे हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q: बाइक और मोटरसाइकिल से महीने का कितना कमाया जा सकता हैं?

Answer: औसतन बाइक की मदद से 10 से 20 हज़ार रुपए तक कमाई की जा सकती हैं।

Q: क्या बिना Driving Licence मैं बाइक से Zomato या Ola जैसी App से पैसे कमा सकता हु?

Answer: नहीं, इन Apps से पैसे कमाने के लिए आपके पास Driving Licence होना बेहद जरुरी हैं।

Q: Zomato में Delivery Boy कैसे बने?

Answer: Zomato में Delivery Boy बनने के लिए Zomato Delivery Application डाउनलोड करे और अपना एप्लीकेशन अप्लाई करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here