Advertisement
Business Ki Marketing Kaise Kare?, Apne Business Ki Marketing Kaise Kare, Business Ki Marketing Karne Ka Tarika, Business Ki Free Me Marketing Kaise Kare, Business Ki Marketing Kaise Ki Jaati Hai, Business Marketing in Hindi
Business Ki Marketing Kaise Kare : किसी भी Business को शुरू करने के बाद अगर उसकी Marketing ना की जाए तो वो बहुत जल्द बंद होने वाला हैं क्योकि Marketing के कारण ही आपका Business आगे बढ़ता हैं।
Marketing के कारण ही लोगो को आपके बिज़नेस और Products की जानकारी मिलती हैं और आपने शयद यह बात सुनी भी होगी की “जो दिखता हैं वही बिकता हैं” अगर आपका बिज़नेस/प्रोडक्ट लोगो को दिखेगा ही नहीं तो बिकेगा कैसे?
Business Ki Marketing Kaise Kare? इस चीज को आप हमारे इस लेख से बहुत आसानी से सीख सकते हैं इसी के साथ इस लेख में हम आपको Marketing करने के तरीके भी बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस को Grow करवा सकते हैं।

Business Ki Marketing Kaise Kare?
किसी भी बिज़नेस को शुरू करना Startup Journey का पहला कदम होता हैं पर यदि उस बिज़नेस की Marketing ना की जाए तो वह Business सिर्फ एक बिज़नेस Idea ही रह जाता हैं। जिस तरह इंसान के दिल से जरुरी उसकी साँसे लेना होता हैं।
उसी तरह किसी भी Business Ki Marketing करना उस Business Idea से भी ज्यादा जरुरी हैं। हर Business Ki Marketing अलग तरह से होती हैं, तो सबसे पहले Marketing क्या हैं? ये हम आसान शब्दों में समझते हैं।
Marketing किसे कहते हैं? (Business Ki Marketing Kaise Kare)
बिज़नेस की दुनिया में Marketing एक ऐसी Skill हैं जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस/Product को सही लोगो तक पहुंचाते हो ताकि आपका Product ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद सके।
हर बिज़नेस की Marketing करने से पहले उस बिज़नेस के अनुसान सही Research करनी होती हैं ताकि हम अपना Product उन लोगो तक पंहुचा सके जिसे उनकी जरूरत हैं। Marketing करने के दो तरीके होते हैं।
Marketing करने के तरीके
निचे Marketing किन तरीको से की जा सकती हैं वो पढ़ते हैं।
1. Offline Marketing
शुरुवाती समय में जब कोई भी अपना बिज़नेस शुरू करता था तो वो सबसे पहले Offline Marketing ही करता था। Offline Marketing में आपको Physically अपने बिज़नेस/Product को लोगो तक पहुंचना होता हैं।
Offline Marketing कैसे की जा सकती हैं और इसे करने के क्या तरीके हैं, इसके बारे में हम नीचे पढ़ेंगे।
2. Online Marketing
Online Marketing आज के समय में बन रहे नए Businesses के लिए एक राम बाण हैं, क्योकि आज आधी से ज्यादा दुनिया डिजिटल हो चुकी हैं।
आप कही भी बैठ के सिर्फ इंटरनेट की मदद से बहुत आसानी से अपने बिज़नेस की Online Marketing कर सकते हैं। निचे 10+ Online Marketing करने के तरीको के बारे में लिखा हुआ हैं।
पर Business Ki Marketing Kaise Kare? इनके तरीको को जानने से पहले Marketing से जुडी कुछ Important बाते जान लेते हैं।
Marketing की कुछ Important बाते
अपने बिज़नेस/प्रोडक्ट की Marketing करने से पहले निचे दिए हुए चीजों को जरूर पढ़े।
- Marketing किसी भी तरह की कोई Rocket Science नहीं हैं, इसे आप बहुत आसानी से Experience के साथ सीख सकते हैं।
- आपका बिज़नेस/प्रोडक्ट किन लोगो के लिए अनुकूल हैं और उसे आप किस जगह बेचोगे यह आपको बिज़नेस शुरू करने से पहले Clear होना चाहिए।
- दुनिया में Marketing करने के कई तरीके हैं और हर Business की Marketing अलग तरीके से होती हैं।
- Marketing आप फ्री में भी कर सकते हैं, जरुरी नहीं की शुरुवात में आपको लाखो रुपए खरचने हैं।
- आज के समय में जितने भी बिज़नेस बड़े बने हैं वो सभी Marketing के मदद से ही बने हैं।
तो यह हो गयी Marketing से जुडी कुछ Important चीजे तो चलिए अब पढ़ते हैं की आप Offline Marketing किन तरीको से कर सकते हैं।
Offline Marketing कैसे करे?
Offline Marketing करने के बहुत सारे तरीके हैं, पर आपको अपने बिज़नेस के अनुसार ही उसकी Marketing करनी हैं। निचे हमने 5 सबसे बढ़िया Offline Marketing करने के तरीको के बारे में लिखा।
5+ Offline Marketing करने के तरीके
1. Mouth To Mouth Marketing
अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट की Marketing करने का सबसे आसान तरीका हैं Mouth To Mouth Marketing, यह सबसे पुराना और सरल तरीका हैं Marketing का जिसमे आप अपने जान पहचान वालो को अपने बिज़नेस/प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं और उन्हें आगे और भी लोगो को बताने के लिए कह सकते हैं। इस Marketing तरीके को आप Free of Cost इस्तमाल कर सकते हैं।
2. अख़बार में विज्ञापन देना
आज हर चीज डिजिटल जरूर हो चुकी हैं, पर आज भी बहुत सारे लोग अख़बार पढ़ते हैं। अख़बार के एक हिस्से में कई विज्ञापन छपे होते हैं और अगर आप चाहे तो अपने बिज़नेस की भी विज्ञापन किसी भी लोकल और Regional अख़बार में दे सकते हैं। इसके लिए आपको उस अख़बार की कंपनी से संपर्क करना होता हैं।
3. Business Card & Pamphlet Marketing
आप अपने बिज़नेस के लिए बहुत सारे Business Cards और Pamphlet भी बनवा सकते हैं, जिसे आप अपने Customer’s को देने के साथ-साथ किसी Worker को रखकर अपने नजदीकी पूरी Market में बटवा सकते हैं।
4. Billboard/Print Ads Marketing
अपने बिज़नेस के लिए आप बड़ी-बड़ी Creative और अच्छी Hoardings भी तैयार करवा सकते हैं जिसे आप Busy Public Places पे लगवा के अपने Business की Marketing कर सकते हैं। इसके आलावा छोटे छोटे Print Ads को भी आप कई जगहों पर लगवा सकते हैं।
5. Promotional/Coupan Marketing
आप अपने Customer’s को कई तरह के Offer दे सकते हो यदि वह आपके Product को इस्तमाल करके Social Media या कही भी Share करते हैं तो। Offline Market में यह बहुत ज्यादा काम आने वाला Marketing करने का तरीका हैं।
तो यह हैं कुछ Offline Marketing करने के तरीके इनके आलावा भी बहुत सारे तरीके हैं। आप इनमे से कोई भी तरीका अपने बिज़नेस के अनुसार इस्तमाल कर सकते हैं। तो चलिए अब हम Online Marketing कैसे करे यह जानते हैं।
Online Marketing कैसे करे?
Online Marketing के नाम से पता लगता हैं की इसमें हम Digital और इंटरनेट की मदद से अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट की Marketing करते हैं। आज के समय में Online Marketing करने के कई तरीके आ गए हैं।
निचे हमने 5+ तरीको के बारे में लिखा हैं जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस की Online Marketing कर सकते हैं।
5+ Online Marketing करने के तरीके
1. Social Media Marketing (SMM)
आज के समय में हर किसी के पास अपना फ़ोन हैं और सभी लोग Social Media Sites जैसे – Facebook, Instagram, Twitter आदि Social Media Platform का इस्तमाल करते हैं। आप अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट को इन Social Media Platform पर बहुत आसानी से बहुत सारे लोगो तक पहुँचा सकते हैं।
आने वाले समय में आपको हमारी वेबसाइट पर Social Media Marketing के ऊपर एक पूरा लेख पढ़ने के लिए जरूर मिलेगी।
2. Content Marketing
इंटरनेट पर आपको बहुत सारे Blogs और वेबसाइट मिल जायेंगे और आप अपने Business Category के अनुसार किसी अच्छे Blog या Website पर अपने बिज़नेस/प्रोडक्ट के बारे में Article लिखवा सकते हैं जिससे उस blog/website के Audience को आपके बिज़नेस के बारे में पता लगेगा। इसके साथ आप अपना खुद का भी ब्लॉग बना सकते हैं।
3. Video/Influencer Marketing
डिजिटल दुनिया में किसी भी बिज़नेस की मार्केटिंग करने का सबसे सफल और आसान तरीका हैं Video Marketing, इसमें आप अपना खुद का YouTube चैनल या किसी भी और Social media Platform पर अपने बिज़नेस की Video बनाकर Promote कर सकते हैं।
साथ में जो भी बड़े-बड़े Influencer’s हैं सोशल मीडिया पर जिनके अच्छे Followers हैं आप उन्हें भी उनकी Fee देके उनके Social Media Account पर अपने बिज़नेस की Marketing कर सकते हैं।
4. Search Engine Marketing (SEM)
गूगल पर जब भी आप कुछ सर्च करते हो तो उसके ऊपर और साइड में Ads आते होते हैं जो अलग-अलग बिज़नेस की Promotion का काम करते हैं। आप भी अपने बिज़नेस की Marketing गूगल सर्च के पहले Page पर कर सकते हैं Search Engine Marketing की मदद से।
इसके लिए आप किसी Professional को Hire भी कर सकते हैं और आप खुद सीख के भी इस Marketing का इस्तमाल कर सकते हैं।
5. Marketplace Marketing
Marketplace का मतलब हैं एक ऐसी जगह जहा पर Sellers अपने Product को आगे Buyers तक बेच सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसी कई Marketplaces हैं जहाँ पर आप अपने Product को list करके Online बेचने के साथ उसकी Marketing भी कर सकते हैं।
Olx, Justdial, Amazon, Flipkart आदि कुछ Popular Marketplace हैं जहाँ पर आप अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट को बेचने के साथ उसकी Marketing भी कर सकते हैं।
यह लेख भी पढ़े:
तो यह कुछ Online Marketing करने के तरीके हैं जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस की Marketing बहुत आसानी से डिजिटल तरीके से कर सकते हैं। आने वाले समय में आपको हमारी वेबसाइट पर Online और Offline मार्केटिंग पर पूरा एक Valuable आर्टिकल पढ़ने के लिए मिलेगा।
Conclusion
इस लेख का उद्देश्य Business Ki Marketing Kaise Kare? इसकी जानकारी आपके तक पहुंचने का हैं। मैं आशा करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा और इसमें हमारे द्वारा बताई गयी Marketing Techniques भी आपके काम आएगी।
अगर आपको हमसे कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q: क्या मार्केटिंग फ्री में की जा सकती हैं?
Answer: जी हाँ, मार्केटिंग करने के बहुत तरीके हैं और कई ऐसे भी तरीके हैं जिसे आप फ्री में कर सकते हैं।
Q: ग्राहक कैसे बनाये?
Answer: अच्छी मार्केटिंग और अच्छे प्रोडक्ट की मदद से आप ग्राहक बना सकते हैं।
Q: प्रोडक्ट की मार्केटिंग कैसे करे?
Answer: दो तरीको से आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं। 1. Offline Marketing, 2. Online Marketing