Advertisement

Drop servicing kya hai ? Drop servicing kya hai 2023 ?

Advertisement

दोस्तों आज दुनिया में पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनमें से एक Drop Servicing भी है अगर आपको Drop Servicing के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही लिख पर आए हैं। Drop servicing kya hai

आज के इस लेख में हम Drop Servicing क्या है और Drop Servicing से पैसे कैसे कमाए यह जानेंगे। इस लेख को शुरू करने से पहले हम आपको यह बता दें कि Drop Servicing ड्रॉपशिपिंग से अलग है।

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Drop Servicing क्या है?

drop-servicing-kya-hai

Drop Servicing क्या है? Drop servicing kya hai ?

अगर Drop Servicing को आसान शब्दों में समझें तो इसमें आप एक Mediator का काम करते हैं एक कस्टमर और Freelancer के बीच का।

Drop Servicing में आपको सबसे पहले एक Service सिलेक्ट करनी होती है जैसे – एडिटिंग, कॉपीराइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग या कोई भी Service जो ऑनलाइन लोगो को चाहिए।

Service को चुनने के बाद आपको एक सही कस्टमर चाहिए जिसे उस Service की जरूरत है।

Customer मिलने के बाद जो Service आपने चुनी है आपको उसे पूरा करवाने के लिए एक Freelancer की जरूरत है जिससे आप एक सही दाम पर उस Service को पूरा करवा सकें।

Service के पूरे होने के बाद आप उसे आगे अपने Customer को दें और उनसे इतने पैसे चार्ज करे जिसमे आपका प्रॉफिट भी निकल जाए और Freelancer की फीस भी। इससे आपने भी प्रॉफिट कमाया और Freelancer ने भी पैसे कमा लिए।

इसी काम के पूरे प्रक्रिया को Drop Servicing कहा जाता है। तो चलिए अब जानते हैं की आप Drop Servicing से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Drop Servicing से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों Drop Servicing से आप अगर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप जो भी Service चुनेंगे आपको उसकी बेसिक नॉलेज जरूर होनी चाहिए।

  • सबसे पहले एक Service (एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग आदि) चुने।
  • चुनी हुई Service के बारे में जितनी भी बेसिक नॉलेज है उसे जरूर लें ताकि आपको कोई दिक्कत ना आये।
  • इसके बाद उस Service को सोशल मीडिया या अपने साथियों के साथ प्रमोट करना शुरू करें।
  • प्रमोट करने के बाद जब आपको सही कस्टमर मिलना शुरू हो जाएंगे तब आप Fiverr या Upwork जैसी वेबसाइट से Freelancer को Hire कर सकते हैं।
  • Hiring के बाद वह Service पूरा करवा कर अपने Customer को डिलीवर करें और उनसे पैसे चार्ज करके अपना प्रॉफिट रखकर Freelancer को उनकी फीस दें।

इसके आलावा आप Freelancers को महीने के बेस पर भी Hire कर सकते हैं, पर इसके लिए आपके पास Bulk में Customers होने चाहिए।

जी दोस्तों तो आप इस तरीके से Drop Servicing की मदद से पैसे कमा सकते हैं। इस काम की सबसे खास बात यह है कि आप इसको जीरो इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते हैं।

Drop Servicing शुरू करने से पहले जरुरी बाते

अगर आप Drop Servicing शुरू करना का सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातो का जरूर ध्यान रखना हैं जिनके बारे में नीचे लिखा हुआ हैं।

Marketing

Drop Servicing शुरू करने से पहले आपको Marketing करनी जरूर आनी चाहिए क्योकि बिना Marketing के आप किसी भी सही Customer तक नहीं पहुंच पाएंगे।

Also Read – Vlogger kaise bane ?

आप Online और Offline Marketing के बारे में इंटरनेट पर आसानी से सीख सकते हैं।

Hiring

अगर आप सही Freelancers को Hire नहीं करेंगे तो आप कभी भी Drop Servicing में सफल नहीं हो सकते। सही Freelancers Hire करने के लिए आप Linkedin, Upwork और Fiverr का इस्तमाल कर सकते हैं।

Pricing

Drop Servicing में आप एक Mediator का काम करते हैं, तो आपको इसमें अपने Service की प्राइसिंग का बहुत ध्यान रखना हैं।

अपने Service का ऐसा प्राइस रखे जिसमे आपका प्रॉफिट भी बन जाए और Freelancer की फीस भी निकल जाए।

जैसे – आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग का 20$ Charge कर सकते हैं इसके बाद ऐसा Freelancer देखे जो आपको 10$ में वीडियो एडिट करके दें। इससे आपको डायरेक्ट 10$ का प्रॉफिट होगा।

People Management

दोस्तों आपको लोगो को मैनेज करना बहुत अच्छे से आना चाहिए क्योकि Drop Servicing में End Product आपने नहीं Freelancer या आपके टीम ने बनानी हैं।

अगर आप लोगो को मैनेज करना सीख जाएंगे तो आप Drop Servicing से बहुत पैसे कमा सकते हैं।

जी दोस्तों अगर आप Drop Servicing शुरू करना चाहते हैं तो इन बातो को ध्यान रखे और आज ही अपना Drop Servicing शुरू करने का प्लान बना सकते हैं।

यह लेख भी पढ़ें:

तो दोस्तों हम आशा करता हैं की इस लेख से Drop Servicing क्या है यह आपने सीख लिया होगा अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQ

Q: Drop Servicing शुरू करने के लिए कितनी Investment चाहिए?

Answer: आप Drop Servicing जीरो Investment से भी शुरू कर सकते हैं।

Q: Drop Servicing के लिए कितने लोगो की टीम चाहिए?

Answer: आप खुद अकेले भी Drop Servicing का काम शुरू कर सकते हैं और इसे आप आसानी से घर से ही कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आज के इस Drop servicing kya hai लेख से आपने Drop Servicing क्या है और Drop Servicing से पैसे कैसे कमाए यह सीखा। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Advertisement

Gagan Shrivastav

Hey There, Welcome to My Blog. Myself Gagan Shrivastav Founder of KarobaarGuru.com Am a Digital Entrepreneur & Passionate About Creating Content.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *