Advertisement

Ebook कैसे बनाये? Ebook से पैसे कैसे कमाए [Full Guide]

Advertisement

Ebook कैसे बनाये: दोस्तों अगर आपके पास कोई भी Money Making Skill हैं तो आप बहुत ही आसानी से इंटरनेट की मदद से पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट ने पैसे कमाने के कई सारे रास्ते खोल दिए हैं।

ऐसे में अगर आपके पास किसी भी विषय के बारे में Deeply नॉलेज है तो तो आप उस नॉलेज की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको Ebook के बारे में सीखना होगा इसलिए आज के इस लेख में हम Ebook कैसे बनाएं और Ebook से पैसे कैसे कमाए के साथ Ebook के बारे में पूरी जानकारी पढ़ेंगे।

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Ebook क्या होता है और इसके क्या-क्या इस्तेमाल होते हैं।

Ebook कैसे बनाये? Ebook से पैसे कैसे कमाए [Full Guide]

Ebook क्या होता है?

दोस्तों Ebook का मतलब है इलेक्ट्रॉनिक बुक, इसे आप अपने फोन और लैपटॉप या कंप्यूटर में पढ़ सकते हैं जिस तरह एक फिजिकल बुक आती है उसी तरह ही Ebook होता है।

फिजिकल बुक का Alternative ईबुक है, जो चीज आपको एक फिजिकल बुक में पढ़ने के लिए मिलती है वही चीज आपको Ebook में भी मिल जाती है, बस फर्क इतना होता हैं की Ebook को आप सिर्फ किसी Electonic Device में ही पढ़ सकते हैं।

चलिए आप जानते हैं कि इबुक के क्या इस्तेमाल होते हैं।

Ebook के इस्तेमाल

  • इसकी मदद से आप अपने फोन या कंप्यूटर लैपटॉप में बुक को पढ़ सकते हैं।
  • जिस जगह फिजिकल बुक्स को खरीदने में हमें अधिक पैसे देने होते हैं वही इबुक्स को खरीदने में बहुत कम पैसे लगते हैं।
  • आप अपने फोन और लैपटॉप में लाखों ईबुक्स एक बार में ही रख सकते हैं जिसके लिए आपको कोई भी जगह खरीदने की जरूरत नहीं होती।
  • Ebooks को आप एक बार में ही कई लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं पर फिजिकल बुक आप सिर्फ किसी एक व्यक्ति को ही पहले दे सकते हैं।
  • इसके साथ ही आपको कई सारी Ebooks इंटरनेट पर फ्री में मिल जाती है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

जी, तो यह Ebooks के कुछ मुख्य इस्तमाल है तो चलिए अब जानते हैं कि आप Ebook कैसे बनाएं और Ebook बनाकर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Ebook कैसे बनाएं?

दोस्तों अगर आपने Ebook बनाने का फैसला कर लिया है तो आप नीचे दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

1. विषय चुने

Ebook लिखने की शुरुवात करने से पहले आपको एक विषय यानी सब्जेक्ट चुनना होगा जिसपे आप Ebook बनाना चाहते हैं। जैसे – अगर आप कुकिंग में अच्छे हैं तो आप कुकिंग विषय चुनकर उसपे Ebook बना सकते हैं।

2. Ebook की रफ़ कॉपी

विषय चुनने के बाद आप अपने Ebook में जो भी लिखना चाहते हैं उसकी एक रफ़ कॉपी बना ले ताकि आपको Ebook के अंदर का कंटेंट मिल जाए। रफ़ कॉपी से आपके Ebook का कंटेंट में सुधार होगा।

आप जितना अच्छा कंटेंट लिखेंगे आपकी Ebook उतनी ही अच्छी काम करेगी। रफ़ कॉपी आप मोबाइल/लैपटॉप में भी लिख सकते हैं।

3. आउटलाइन और डिज़ाइन

Ebook की रफ़ कॉपी तैयार होने के बाद आप अपने Ebook की Outlining करे जिसके लिए आप Canva या Microsoft Office Word का इस्तमाल कर सकते हैं। इन एप्लीकेशन में आपको Ebook बनाने के लिए टेम्पलेट पहले से मिल जायेंगे।

टेम्पलेट्स की मदद से आप बेहद ही आसानी से अपने Ebook के लिए आउटलाइन और डिज़ाइन बना पाएंगे। यह दोनों चीजे बाद अपने Ebook को PDF में डाउनलोड करे और लीजिये आपका Ebook तैयार हो जायेगा।

चलिए अब जानते हैं की आप Ebook से पैसे कैसे कमाए? और आपकी Ebook लोगो तक कैसे पहुंचेगी?

Ebook से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपने Ebook बना ली हैं तो उससे पैसे कमाने के लिए आपको Ebook को लोगो को बेचना होगा, तो सबसे पहले अपने Ebook की कीमत तय करे और उसके बाद निचे दिए हुए तरीको की मदद से आप Ebook से पैसे कमा सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप अपने Ebook के लिए पेमेंट पेज बनाना चाहते हैं तो आप Razorpay का इस्तमाल कर सकते हैं।

सोशल मीडिया

अगर आपके पास सोशल मीडिया फोल्लोविंग हैं तो आप अपने Ebook को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे वहां से लोग आपकी Ebook जरूर खरीदेंगे।

Ads/प्रमोशन

आप सोशल मीडिया पर अपने Ebook को बेचने के लिए Ads भी चला सकते हैं, पर Ads चलाने से पहले अपना बजट जरूर सेट करे ताकि Ebook से आप प्रॉफिट कमा सके।

ऑनलाइन सेलिंग

इंटरनेट पर Ebay और Amazon जैसे ऑनलाइन Stores पर भी आप अपने Ebook को लिस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।

अतः यदि आप अपने Ebook से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ट्रैफिक की जरूरत होगी, जितने लोग आपकी Ebook खरीदेंगे आपका उतना ही प्रॉफिट होगा।

यह लेख भी पढ़े:

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Ebook बनाकर पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं साथ ही में अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

FAQ

Q: Ebook बनाने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट चाहिए?

Answer: Ebook आप फ्री में बना सकते हैं, इसके लिए कोई Investment नहीं चाहिए।

Q: Ebook से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Answer: आपकी Ebooks जितनी बिकेगी उसपे ही आपकी कमाई निर्भर करती हैं।

Advertisement

Gagan Shrivastav

Hey There, Welcome to My Blog. Myself Gagan Shrivastav Founder of KarobaarGuru.com Am a Digital Entrepreneur & Passionate About Creating Content.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *