How to Generate Leads from Instagram in Hindi (2022)
Advertisement
नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम How to Generate Leads from Instagram in Hindi यह पढ़ेंगे। इंस्टाग्राम एक फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर करोड़ों लोग हर दिन एक्टिव रहते हैं।
इस समय इंस्टाग्राम Meta कंपनी का भाग है, इंस्टाग्राम का इस्तमाल ज्यादातर 18 से 30 साल के उम्र के लोग करते हैं। यदि आप एक Business Owner है और आपके बिजनेस की टारगेट ऑडियंस 18 से 30 साल की है तो आप Instagram का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपके बिजनेस में आपको Leads चाहिए होती है ताकि आपका बिज़नेस बढ़ सके तो इंस्टाग्राम आपके लिए एक बहुत ही कामयाब और बेहतरीन टूल है। जिसकी मदद से आप हजारों और लाखों में Leads जनरेट कर सकते हैं।
हमारे इस पोस्ट में आज आपको How to Generate Leads from Instagram in Hindi पढ़ने के लिए मिलेगा जिसमे आप Leads Generate करने के कई तरीके पढ़ेंगे, तो चलिए बिना समय गवाएं पोस्ट को शुरू करते हैं।

How to Generate Leads from Instagram in Hindi
इंस्टाग्राम पर Leads Generate करने के कई तरीके हैं जिसमें से हमने कुछ आसान और काम वाले तरीकों को नीचे लिखा हुआ है।
Instagram Ads
दोस्तों दुनिया में जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, उन सभी पर आपने Ads जरूर देखी होंगी और इन्ही Ads के कारण इन सोशल मीडिया कम्पनीज की कमाई होती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Ads की सुविधा इसलिए देते हैं ताकि उनके यूजर्स को इसका फायदा मिल सके और कंपनी इससे पैसे कमा सके। इसी प्रकार अगर आप भी अपने बिजनेस के लिए Lead Generate करना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका फीचर आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में मिल जायेगा है, जिसके जरिए आप अपने बिजनेस के लिए Ad चला सकते हैं। इंस्टाग्राम पर अपने बिजनेस के लिए Ad चलाने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी इंटरनेट से जरूर पढ़ें क्योंकि इससे आपको थोड़ा नुकसान भी हो सकता है तो इसलिए पहले इसकी जानकारी जरूर लें।
Instagram Pages
आप अगर इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहते हैं तो आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर कई सारे मोटिवेशनल, फाइनेंस और अलग-अलग प्रकार की Pages होते हैं।
जिन पर लाखों में Followers देखे जाते हैं तो इसमें आप इन Pages के साथ कांटेक्ट कर सकते हैं और उनके Paid Promotion के बारे में पूछ सकते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम पर जितने भी बड़े बड़े पेज हैं, वह सभी Paid Promotion Accept करते हैं।
जिसमें वह अपने पेज पर आपके बिजनेस की एक पोस्ट या स्टोरी डालेंगे जिससे उनके Followers को आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा और इस प्रकार आपके बिज़नेस के लिए Leads भी Generate होंगी।
इस मेथड का इस्तेमाल करने से पहले आप जिस भी पेज पर Paid Promotion करवाने वाले हैं, उनके Page को अच्छे से एनालाइज जरूर करें।
Content
अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने बिजनेस के लिए Content बनाते हैं और उसे लोगों के साथ शेयर करते हैं तो वहां से भी आप Leads Generate कर सकते हैं।
Content बनाने से आपके बिजनेस में भी फायदा होगा क्योकि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपके बिज़नेस की जानकारी होगी। आज का समय हो या आने वाला समय Content हमेशा ही King रहेगा और कंटेंट हमेशा किसी भी बिजनेस को बहुत फायदा देगा।
Cold Message
दोस्तों इंस्टाग्राम पर अगर आप Ads नहीं चलाना चाहते तो आप लोगों को Cold Message भी कर सकते हैं। इसका मतलब आप आगे से किसी भी व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर जिस की प्रोफाइल आपको Genuine लग रही हो।
आप उसे अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हैं और आप जो भी चीज ऑफर कर रहे हैं वह उसे वहां पर लिख सकते हैं और अगर वह उसमें इंटरेस्टेड हुआ तो वह आपके बिजनेस के लिए एक Lead भी बन सकता हैं।
इसी तरह अगर आप रोजाना 50 से 100 लोगों को मैसेज करते हैं तो वहां से आप आसानी से अच्छी Leads Generate कर सकते हैं। पर इसमें Leads आने के चांसेस बहुत कम है पर आप इसका भी यूज कर सकते हैं।
यह लेख भी पढ़े:
आप किसी भी बिजनेस में हो आप इन तरीको की मदद से Instagram के जरिये आसानी से अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं और Leads भी Generate कर सकते हैं। जी तो हम आशा करता हूं कि इस लेख से आपने How to Generate Leads from Instagram in Hindi सीख लिया होगा।
अगर आप इससे जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना चाहते है तो आप नीचे कमेंट बाक्स के जरिए पूछ सकते हैं। इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करें और तब तक के लिए आप हमारे पुराने लेख पढ़ सकते हैं।
Advertisement