Advertisement

ImagesBazaar Business Model in Hindi | How Sandeep Maheshwari Earns (2022)

Advertisement

ImagesBazaar Business Model in Hindi: Sandeep Maheshwari इंडिया में एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जिन्हे पूरा भारत सुनना पसंद करता हैं। YouTube पर Sandeep Maheshwari जी के साथ 24 मिलियन से ज्यादा Subscribers जुड़े हुए हैं।

शायद आपने भी कभी न कभी Sandeep Maheshwari जी की वीडियो जरूर देखी होगी। यदि आप Sandeep जी के बहुत लम्बे समय से Follow कर रहे हैं तो आपको मालूम होगा की संदीप जी लोगो के साथ लाइव सेशन भी करते हैं।

जिसके लिए वह कभी भी किसी से एक रुपए भी Charge नहीं करते इसके साथ ही उन्होंने कई मोटिवेशनल सेमिनार भी बिलकुल फ्री में किये हैं। जहाँ इंडिया में कई मोटिवेशनल स्पीकर हज़ारो और लाखो रुपए में सेमिनार करते हैं।

वहीं संदीप माहेश्वरी यह सभी चीजे बिलकुल फ्री में करते हैं। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं की संदीप माहेश्वरी अपने YouTube चैनल से बहुत पैसे कमाते होंगे तो ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं।

संदीप माहेश्वरी जी ने अपने YouTube Channel पर Monetization बंद की हुई हैं ताकि उनकी Viewers को वीडियो देखते समय कोई Ad ना देखना पड़े।

इन चीजों के आलावा संदीप माहेश्वरी ने कई करोड़ो रुपए के Offers भी ठुकराए हुए हैं और यही चीज संदीप माहेश्वरी जी को दुनिया से अलग बनाती हैं। पर आप सोच रहे होंगे की अगर संदीप जी सभी चीजे फ्री में करते हैं तो वह पैसे कैसे कमाते हैं?

दोस्तों संदीप माहेश्वरी जी ने पैसे कमाने के लिए अपना इन चीजों से अलग एक बिज़नेस खड़ा किया हुआ हैं जो आज के समय में ImagesBazaar के नाम से प्रसिद्ध हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम ImagesBazaar Business Model in Hindi पढ़ेंगे और जानेंगे की Sandeep Maheshwari पैसे कैसे कमाते हैं।

ImagesBazaar Business Model in Hindi पढ़ने से पहले हम Images Bazaar बिज़नेस के बारे में थोड़ा Basic जानकारी पढ़ लेते हैं।

ImagesBazaar Business Model in Hindi

ImagesBazaar क्या हैं?

ImagesBazaar दुनिया के कुछ सबसे बड़े और प्रसिद्ध इंटरनेट Stock Images कंपनीज में से एक हैं जिसे 2006 में संदीप माहेश्वरी द्वारा 8,000 फोटोज के साथ शुरू किया गया था। आज के समय में कुछ इंटरनेट लेखो के अनुसार ImagesBazaar की वैल्यूएशन 30 से 50 करोड़ रुपए के बीच में हैं।

Stock Images के बारे में अगर आपको ज्ञान नहीं हैं तो इसके बारे में हमने नीचे लिखा हुआ हैं।

Stock Images क्या होता हैं?

Stock Images उन Images को कहा जाता हैं जिन्हे अलग-अलग कंपनीज अपने Advertisment और Commercial चीजों के लिए इस्तमाल करती हैं, क्योकि कोई भी कंपनी सिर्फ इंटरनेट से फोटो उठा के अपने लिए Ads नहीं बना सकती ऐसा करने पर उन्हें Copyright की दिक्कत आ सकती हैं।

इसलिए कंपनीज Stock Images का सहारा लेती हैं जहाँ पर उन्हें उन Images को इस्तमाल करने का लाइसेंस मिल जाता हैं और कही इधर-उधर Models और फोटोग्राफर को भी नहीं ढूंढ़ना पड़ता।

क्योकि जितनी भी Stock Images कंपनी हैं उनके पास पहले से ही Images तैयार होती हैं। Stock Images से जुड़ा किसी भी तरह का प्रश्न आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

चलिए अब जानते हैं की ImagesBazaar Business Model in Hindi क्या हैं? और संदीप माहेश्वरी पैसे कैसे कमाते हैं।

ImagesBazaar Business Model in Hindi

दोस्तों ImagesBazaar एक Stock Images की कंपनी हैं, जहाँ पर कोई भी व्यक्ति अपने Advertisement या Commercial इस्तमाल के लिए ImagesBazaar से फोटोज खरीद सकता हैं।

जब भी कोई ImagesBazaar से कोई इमेज खरीदता हैं तो उसमे से कुछ हिस्सा उस इमेज के मॉडल का होता है और बाकी की हिस्सा ImagesBazaar का कमीशन होता हैं, जहां से कंपनी की इनकम बढ़ती हैं।

तो आसान शब्दों में कहा जाए तो ImagesBazaar कमीशन Model पर काम करता हैं, जिससे Image के Model को भी पैसे मिल जाते हैं और जिसे Advertisment के लिए कंटेंट चाहिए उसे Image भी मिल जाती हैं।

ImagesBazaar पर उनके Images की कीमत 10,000 से 70,000 रुपए तक की होती हैं, जिन्हे कोई भी Imagesbazaar.com पर जाकर खरीद सकता हैं।

ImagesBazaar Business Revenue

दोस्तों ImagesBazaar का जितना भी Revenue होता हैं उसे Image Model और कंपनी के बीच में बांटा जाता हैं, कितना परसेंट कंपनी रखती हैं और Model इसकी Public Domain पर किसी भी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं हैं।

पर ImagesBazaar वेबसाइट पर हर दिन 1 से 2 लाख लोग Images के लिए विजिट करते हैं तो इससे आप एक अंदाज़ा लगा सकते हैं की ImagesBazaar का Revenue करोड़ो में होगा।

तो दोस्तों Images Bazaar Business Model in Hindi कुछ इस प्रकार हैं, हम आशा करते हैं की इस लेख से आपको संदीप माहेश्वरी जी के बिज़नेस के बारे में ज्ञान हो गया होगा।

यह लेख भी पढ़े:

अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, इसी तरह के ओर भी ज्ञान भरे लेख पढ़ने के लिए हमे फॉलो जरूर करें और इसे शेयर करना ना भूले।

FAQ – ImagesBazaar Business Model in Hindi

Q: ImagesBazaar की Networth कितनी हैं?

Answer: ImagesBazaar की वैल्यूएशन 30 से 50 करोड़ रुपए की हैं।

Q: क्या ImagesBazaar पर Photos फ्री हैं?

Answer: ImagesBazaar पर आपको कुछ Photos फ्री में मिल जायेंगे पर अधिकतर फोटोज आपको खरीदने पड़ेंगे।

Advertisement

Gagan Shrivastav

Hey There, Welcome to My Blog. Myself Gagan Shrivastav Founder of KarobaarGuru.com Am a Digital Entrepreneur & Passionate About Creating Content.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *