Advertisement

Online Business Kaise Kare? | 7+ Online Business Ideas in Hindi

Advertisement

Online Business Kaise Kare?, Online Business Ideas in Hindi, Online Business Kaise Start Kare, Online Business for Students, Internet Se Business Kaise Kare, Online Business Ideas, Free Business Ideas, Online Business Kaise Kare in Hindi

आज के समय में अधिकतर सभी चीजे Digital हो चुकी हैं। अगर हमे घर पर खाना मंगवाना हैं तो हम Swiggy या Zomato का इस्तमाल करते हैं। घर से बैठे-बैठे शॉपिंग करनी हैं तो Amazon या Flipkart जैसी वेबसाइट का इस्तमाल करते हैं।

पहले जहाँ ज्यादा तर लोग अपने पास Cash और Debit Card रखते थे किसी भी चीज का भुक्तान करने के लिए वही आज लोग Paytm, Google Pay और UPI का Use करते हैं। पिछले 20 सालो में Internet ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया हैं और अगर आप खुद को इस बदलते समय के साथ नहीं बदलेंगे तो बहुत पीछे रह जाएंगे।

खुद को Business करना हर एक इंसान का सपना होता हैं, पर Business करना कैसे हैं इसकी नॉलेज बहुत कम लोगो को होती हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप घर से बैठे बैठे अपना Online Business Kaise Kare इसी के साथ आपके लिए हम कुछ Online Business Ideas भी लेकर आये हैं।

online-business-kaise-kare

Online Business क्या होता हैं?

जब आप किसी भी चीज को आगे बेचते है या कोई भी Service Online/Digitally लोगो को देते हैं तो उस चीज को Online Business कह सकते हैं।

Online Business Kaise Kare?

Online Business करने के लिए आपके पास निचे दी हुई 3 चीजे होनी चाहिए

  • खुद का पहले से कोई भी Business हो जिसे आप अब Digital Tools की मदद से अब Online कर सके
  • एक Business Idea जिसे Online किया जा सके।
  • एक Smartphone और Internet Connection होना चाहिए।

अगर आपके पास ऊपर दी हुई तीनो चीजे में से 1 चीज भी हैं तो आप बहुत आसानी से खुद का Online Business कर सकते हैं।

Traditional Business को Online कैसे करे?

अगर आपके पास पहले से एक Business हैं जो आप Offline कर रहे और अब आप उसको Online करना चाहते हैं तो आप निचे दिए हुए Points को ध्यान से पढ़े।

  • सबसे पहले आप सभी Social Media वेबसाइट जैसे – Facebook, Instagram, Twitter और Linkedin पर अपने Business Name से अकाउंट बना लीजिये और अपने Products को वहाँ पर शेयर करना शुरू कीजिये।
  • आप अपने Business को Olx, Quickr जैसी वेबसाइट पर भी प्रमोट कर सकते हैं जिसके Through आपको कई Customers मिल सकते हैं।
  • आप अपने Business की वेबसाइट आप खुद भी बना सकते हैं और किसी Specialist से बनवाकर आप अपने बिज़नेस को Website पर भी Promote कर सकते हैं।
  • अगर आपका कोई Restaurant हैं तो आप उसे Swiggy या Zomato पर List करके Online कर सकते हैं।
  • आप Amazon और Flipkart Seller भी बन कर अपने Products को इन Websites के Through बेच सकते हैं।

आसानी शब्दों में आपको अपने Traditional Business को ज्यादा से ज्यादा Online Platforms पर Promote करना और इसी चीज को कर के आप अपने Business को Online कर सकते हैं।

अब अगर आपके पास कोई भी Traditional Business नहीं हैं तो आप एक Business Idea सोचो और उसे Internet पर Promote करना शुरू करो ताकि आपको Online ज्यादा से ज्यादा आपके Customers मिल सके।

निचे 7+ Online Business Idea के बारे में बताया हुआ हैं, जिसे करने के लिए आपको सिर्फ SmartPhone और अच्छा Internet चाहिए।

7+ Online Business Ideas in Hindi

निचे उन 7+ Online Business के Ideas के बारे में बताया हुआ हैं जिसे आप घर से बैठे बैठे आसानी से कर सकते हैं।

1. YouTube Channel

2022 में आप अपना खुद का YouTube Channel शुरू कर सकते हैं जिसके Through आप घर से बैठे बैठे पैसे भी कमा सकते हैं। आज के समय में कई लोग YouTube पर अपने Channel की मदद से लाखो करोड़ो रुपए कमा रहे।

YouTube पर Just आपको अपना Channel बनाना हैं और उसके बाद उसपे Videos Upload करनी हैं जिससे लोगो को Value मिले या लोगो को वो पसंद आये। YouTube पर आपको Google Adsense, Sponsership, Affiliate और भी कई तरीको से Income मिलती हैं।

2. Reselling Business

आज के समय में ऐसी कई Applications आ चुकी हैं जिनकी मदद से आप Reselling का Business कर सकते हैं। Basically Reselling का मतलब हैं की आप कोई भी प्रोडक्ट Wholesaler से खरीद के आगे Customers को दे रहे हैं।

यहाँ पर हम एक Example लेते हैं जैसे – मान लो एक Tshirt Wholesaler से 300 रुपए का मिल रहा हैं और आगे आप वही Tshirt किसी Customer को Social Media की मदद से Connect करके 350 का बेचते हैं तो आपको 50 रुपए का प्रॉफिट हो गया और इसी को Reselling कहते हैं।

Meesho और Ebay ऐसी Applications/Websites हैं जहा पर आप आपको उनके Products अपने Social Media पर Promote करने होते हैं और जब आपको किसी Customer से Order मिलता हैं तो उसकी Delivery Wagera का सारा Process इन Applications का होता हैं।

इस बिज़नेस को करके आप आसानी 30 से 40 हज़ार तक कमा सकते हैं। Meesho पर आपको सभी Products Wholesaler से मिलते हैं।

3. Freelancing शुरू करे

अगर आपके पास कोई भी Skill हैं जैसे – Content Writing, Logo Designing, Website Making, Coding या कोई भी तो आप लोगो को अपने Skill की मदद से उन्हें वो Services दे सकते हैं जो उन्हें चाहिए। इसके लिए Fiverr, Upwork, Toptal जैसी Websites का आप इस्तमाल कर सकते हैं।

जहाँ पर आप अपनी Service को List करने के बाद अपने Clients को Service देके पैसे कमा सकते हैं।

4. Online Teaching Business

अगर आपके पास किसी भी चीज की Knowledge हैं तो आप उस Knowledge के Through लोगो को Teach कर सकते हैं और अपने Teaching के According उनसे Charge भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको Social Media पर खुद का Personal Brand बनाना होगा और उसके बाद आप Zoom की मदद से Online Teaching कर सकते हैं। आज के Time में कई लोगो लोग Online Teaching दे के लाखो रुपए कमा रहे हैं।

5. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing में आपको एक Company के Products को Promote करना होता हैं और जब आपके Through कोई भी Person उस Company के Product को खरीद ता हैं तो आपको उसके ऊपर एक Commission मिल जाता हैं और इसी तरीके से आप Affiliate Marketing का बिज़नेस भी कर सकते हैं।

इंटरनेट पर Amazon Affiliate, Flipkart, Bluehost, Siteground Website हैं जो Affiliate Marketing के लिए पूरी तरह Trusted हैं।

6. Selling Photos Business

अगर आप एक बहुत अच्छे Cameraman हैं और आपको Photography की नॉलेज हैं तो आप अपने द्वारा क्लिक की हुई Photos को Internet पर बेच कर बहुत अच्छा Business कर सकते हैं। Getty Images, iStock, SnapWire और भी कई Website इंटरनेट पर मौजूद हैं जिसके ऊपर आप अपनी Click की हुई Photos को बेच सकते हैं।

7. Course Selling Business

इंटरनेट पर आज करोड़ो लोग हैं जिन्हे सही जानकारी नहीं मिल पाती क्योकि इंटरनेट पर हद से ज्यादा Information Stored हैं और अगर आप किसी भी चीज में Expert हैं जैसे – Cooking, Editing या किसी भी चीज में तो आप उसके लिए एक Online Course बना सकते हैं और उसके बाद उसे Social Media की मदद से बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

8. Blogging

Blogging एक ऐसा Online Business हैं जिसे आप बहुत आसानी से कर सकते हैं, इसमें सिर्फ आपको अपना एक ब्लॉग बनाना हैं जिसे आप Website भी कह सकते हैं और उसके बाद उसके ऊपर आपको अपने Knowledge को Share करना हैं। इसको शुरू करने से पहले Blogging के बारे में पूरी जानकारी जरूर पढ़ लें।

तो यह 7+ Online Business Ideas जिन्हे आप फ्री में घर से बैठे बैठे बहुत आसानी से कर सकते हैं। अगर आप Online Business करते हैं तो आपको इसमें में अपना Time और मेहनत दोनों का योगदान देना होगा Otherwise आप इनमे से कोई भी Business ढंग से नहीं कर पाएंगे।

Note : इनमे से कोई भी Business शुरू करने से पहले उसकी पूरी जानकारी जरूर लें, इस लेख में Business Idea के बारे में सिर्फ थोड़े पॉइंट्स लिखे हुए हैं ताकि आपको Business Idea के बारे में समझ में आ सके।

हम आशा करते हैं की इस लेख से आपको Online Business Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी और आप भी अपने Life में सफल होंगे। इस लेख से जुड़ा अगर आपको कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप नीचे Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़े:-

Conclusion

जिस तरह Internet ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया हैं आप इसी Internet की मदद से आज के समय में कुछ भी कर सकते हैं। आने वाले कुछ वर्षो में सभी Business डिजिटल रूप में बदल जायेंगे क्योकि इससे Business करना और भी आसान बन जाता हैं। आप अगर आज भी कोई Online Business शुरू करके मेहनत करते हैं तो बहुत आगे तक जा सकते हैं।

FAQ :

Q: क्या ऑनलाइन बिज़नेस फ्री में कर सकते हैं?

A: इस दुनिया में कुछ भी फ्री में नहीं मिलता, किसी भी बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए उसमे Investment करनी होती हैं।

Q: ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

A: ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए Smartphone और एक अच्छा Internet Connection काफी हैं।

Q: क्या ऑनलाइन बिज़नेस महिलाये कर सकती हैं?

A: ऑनलाइन बिज़नेस इस दुनिया में बैठा कोई भी इंसान कर सकता हैं। आपका Gender इसमें कोई Role Play नहीं करता।

Advertisement

Gagan Shrivastav

Hey There, Welcome to My Blog. Myself Gagan Shrivastav Founder of KarobaarGuru.com Am a Digital Entrepreneur & Passionate About Creating Content.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *