Reselling Business Kaise Kare in 2022?
Advertisement
Reselling Business Kaise Kare, Reselling Business Ki Jaankari, Reselling business in hindi, Reselling Business in 2022, Reselling Business Apps, Reselling Business
Reselling Business Kaise Kare : आज के समय में हर एक इंसान बिजनेस करना चाहता है और ज्यादातर लोगों के पास बिजनेस आइडिया ना होने के कारण और Investment ना होने के कारण वे कभी बिजनेस स्टार्ट नहीं कर पाते ।
इसलिए आज के इस लेख में हम एक ऐसा बिजनेस आइडिया जानेंगे जिसमें आपको कोई भी Investment नहीं करनी और आप इसे घर से बैठे-बैठे शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इसे कोई भी कर सकता है इसके लिए आपको कोई बड़ी डिग्री की भी जरूरत नहीं।
तो जिस Business की बात हम कर रहे हैं इसे Reselling का बिजनेस कहा जाता है तो चलिए जानते हैं कि Reselling Business Kaise Kare in 2022

Reselling Business Kaise Kare?
सबसे पहले Reselling Business Kaise Kare यह जानने से पहले Reselling Business होता क्या है यह हम जान लेते हैं ।
Reselling Business क्या हैं?
किसी भी प्रोडक्ट/समान को किसी दुकान वाले से खरीदकर उसे आगे दोबारा बेचने को Reselling कहते हैं। इस बिजनेस में हमें किसी बड़े Wholesaler या दुकान वाले से सामान खरीद कर उसे आगे लोगो को अपने प्रॉफिट पर बेचना होता है ।
Reselling Business का इतिहास
यदि हम बिजनेस के इतिहास में देखें तो Reselling का बिजनेस काफी सालों से चलता आ रहा है जिसमें छोटे व्यापारी बड़े बड़े व्यापारियों से Wholesale रेट पर सामान खरीद कर उसे आगे लोगों को बेचकर अपना मुनाफा कमाते हैं ।
पर आज के डिजिटल जमाने में Reselling Business करना बहुत आसान हो चुका है क्योंकि इसमें आपको ना ही पहले इन्वेस्टमेंट करनी होती है और ना ही आपको इसमें कहीं पर जा कर सामान को बेचना होता है ।
आप यह सारा बिजनेस अपने घर से बैठे बैठे मोबाइल फोन की मदद से कर सकते हैं। Reselling Business करने के लिए आपको चार चीजों की जरूरत होती है जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है।
- मोबाइल फोन
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- अपना बैंक अकाउंट
- धैर्य (Patience)
यदि आपके पास यह चारों चीजें हैं तो आप बहुत आसानी से अपने फोन की मदद से Reselling बिजनेस कर सकते हैं।
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि री सेलिंग बिजनेस करने के लिए प्रोडक्ट कहां से खरीदें।
Reselling के लिए Products कहाँ से खरीदे
Reselling बिजनेस के लिए अगर आपको प्रोडक्ट खरीदने हैं तो आज के समय में इसके लिए कई सारे Apps है जिनकी मदद से आप बिना प्रोडक्ट खरीदे उस प्रोडक्ट को सीधा कस्टमर के पास पहुंचा कर अपना मुनाफा कमा सकते हैं।
Meesho
Reselling बिजनेस के लिए Meesho सबसे बढ़िया App है क्योंकि आपको यहां पर बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिन्हें आप Resell करके पैसे कमा सकते हैं।
इस App की सबसे बढ़िया बात यह है कि आपको डिलीवरी की भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आपको यहां पर सिर्फ अपने कस्टमर की Delivery Details भरनी होती है।
फिर मीशो उस प्रोडक्ट को उस कस्टमर तक पहुंचाता है और आपका मुनाफा/प्रॉफिट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। इस ऐप में आप अपना प्रॉफिट मार्जिन भी सेट कर सकते हैं और COD का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आप Meesho की मदद से Reselling Business स्टार्ट करना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करके Meesho को डाउनलोड करें
Meesho के अलावा भी कई सारी Apps हैं जिनकी मदद से आप Reselling कर सकते हैं जैसे – Shop101, Cartlay, GlowRoad आदि
Reselling Business करने के स्टेप्स
Product चुने
इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है प्रोडक्ट क्योंकि आपको अपना प्रोडक्ट ही लोगों को बेचना होता है तो आपको इसमें ऐसे प्रोडक्ट को चुनना होगा जिसे आप सही वैल्यू पर Resell कर सकें।
जैसे – अगर कोई प्रोडक्ट मार्केट में ₹100 का मिल रहा है और आप वही प्रोडक्ट ₹150 का Resell करना चाह रहे हैं तो वह शायद नहीं बिक पाएगा तो आपको एक ऐसा प्रोडक्ट चुनना है जिसे आप कस्टमर को सही वैल्यू पर बेच सकें।
Share करे
सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बाद आपको उस प्रोडक्ट की कीमत तय करनी है और सबसे पहले अपने Whatsapp Status पर उस प्रोडक्ट को शेयर करना है।
इसके बाद इंटरनेट पर जितने भी Marketplace जैसे Facebook, Olx, Quicker वहां पर आपको अपने प्रोडक्ट को शेयर करना है, इसके साथ ही आप Facebook पर Groups को भी Join करके अपने प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं।
Profit कमाए
जब आप सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट को शेयर करेंगे तो आपने उसका प्राइस बिल्कुल सही तय करना है। जैसे अगर आपको कोई प्रोडक्ट ₹100 का मिल रहा है तो आपने उस प्रोडक्ट को ₹200 या ₹150 का बेचना है ताकि आप उसमें प्रॉफिट कमा सके।
तो इस प्रकार से आप Reselling बिजनेस कर सकते हैं तो चलिए आप जानते हैं कि इस बिजनेस को करने के फायदे क्या है।
Reselling Business करने के फायदे
- इसे आप जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं
- इस बिजनेस को करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं आप घर से बैठे-बैठे भी कर सकते हैं।
- अगर आप एक स्टूडेंट है या हाउसवाइफ है तो यह बिजनेस सबके लिए सबसे बेस्ट है।
- यह बाकी Busineses के मुकाबले में सबसे आसान बिजनेस है।
यह लेख भी पढ़े:
Conclusion
अगर आप Reselling Business करने का सोच रहे हैं तो आज ही शुरू करें क्योंकि आप अगर आज Step नहीं लेंगे तो आगे भी यह करना मुश्किल है।
हम आशा करते हैं कि इस लेख से Reselling Business Kaise Kare आपने सीख लिया होगा यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q: Reselling Business के लिए कितनी Investment चाहिए?
Q: Reselling कहाँ करे?
Q: Reselling के लिए किस ऐप का इस्तेमाल करें?
Advertisement