Advertisement
Samose Ka Business Kaise Kare?, Samosa Business Kaise Kare, Samose Bechne Ka Business Kaise Kare, Samose Pakode Ka Business Kaise Kare, Samose Ka Business Kaise Kare in 2022
Samose Ka Business Kaise Kare? : हमारे देश भारत की सबसे खास बात यह है कि आपको यहां पर हर प्रकार का खाना खाने को मिल जाएगा और अगर बात करें समोसे की तो यह भारत में एक बहुत ही प्रसिद्ध खाने वाली चीज है।
समोसा आपको भारत के हर स्टेट में मिल जाएगा क्योंकि इसकी लोकप्रियता हमारे देश में बहुत ज्यादा है। आपने भी अपने शहर गांव में छोटे छोटे समोसे की दुकान जरूर देखी होगी और आपने अपने लाइफ में एक बार तो समोसा जरूर खाया होगा।
अब यदि आप अपना समोसे का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं। इस लेख में आज हम जानेंगे कि Samose Ka Business Kaise Kare? और आप इस बिजनेस में सफलता कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

Samose Ka Business Kaise Kare?
समोसे बेचने का बिजनेस एक ऐसी कैटेगरी में आता है जिसमें इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति कर सकता है क्योंकि इसमें अब बहुत कम इन्वेस्टमेंट से भी इसे शुरू कर सकते हैं और अगर आपके पास बहुत पैसे हैं तो आप शुरुआत में ही एक बड़ा ब्रांड बना सकते हैं।
समोसे का बिजनेस शुरू करने के लिए नीचे दिए हुए चीजों की आवश्यकता होती है।
समोसे बेचने के लिए स्थान
यदि आपके पास छोटा Stall है तो आप उसपर समोसे बेच सकते हैं और समोसे बेचने के लिए जो सबसे सही जगह मानी जाती है वह आपके गांव शहर की मंडी हो सकती है या कोई ऐसी जगह जहां पर सबसे ज्यादा लोग होते हैं।
यदि आपके पास कोई Stall नहीं है तो इसे आप बहुत आसानी से 5 से ₹10000 के बीच में बनवा सकते हैं और यदि आप अपने शहर या गांव की मंडी में स्टाल को लगाते हैं तो उसका महीने का किराया हजार से ₹2000 तक हो सकता है।
इसके अलावा अगर आप स्टॉल पर समोसे नहीं बेचना चाहते तो आप अपने शहर या गांव की Market में कोई छोटी दुकान भी किराए पर ले सकते हैं पर आपको ध्यान रखना होगा की उस Market में ज्यादा लोगो की आवाजाई हो।
दुकान के लिए टूल्स
समोसे बनाने के लिए जितने भी उपकरणों का इस्तेमाल होता है जैसे – गैस, सिलेंडर आदि आपको खरीदना होगा। यदि आप स्टॉल पर समोसे बेचना चाहते हैं तो Stall के लिए लाइट और पानी की व्यवस्था आपको करनी होगी।
इसके अलावा यदि आप दुकान पर समोसे बेचना चाहते हैं तो आप अपने दुकान में कुछ कुर्सियां भी लगवा सकते हैं जहां पर आप के कस्टमर बैठकर समोसे खा सकें।
दुकान का आपको एक और यह फायदा होगा की आप फ़ूड Certificate लेने के बाद अपने दुकान को Swiggy और Zomato पर लिस्ट कर पाएंगे।
समोसे बनाने की कला
यदि आप खुद समोसे बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको समोसे बनाने भी आने चाहिए। यदि आपको समोसे बनाने नहीं आते तो आप इंटरनेट पर इसके दूसरे अन्य लेख पढ़ सकते हैं और यूट्यूब पर आपको इसके कई वीडियोस भी मिल जाएंगे।
पर यदि आप समोसे नहीं बनाना चाहते तो आप किसी समोसे बनाने वाले को काम पर रख सकते हैं या आपके घर में कोई हो जिसे समोसे बनाना आता हो तो आप उसकी मदद भी ले सकते हैं।
यदि आप एक छोटा समोसे बेचने का बिजनेस करना चाहते हैं तो यह तीन चीजें ही काफी है। इन तीनों चीजों की मदद से आप अपना एक छोटा समोसे का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसे आगे जाकर आप बड़ा भी बना सकते।
तो चलिए अब हम कुल इन्वेस्टमेंट जानते हैं कि समोसे के बिजनेस में टोटल कितनी इन्वेस्टमेंट लग जाती है।
समोसा बिजनेस की इन्वेस्टमेंट
यदि आप एक छोटे से स्तर से समोसे बेचने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ₹10,000 से लेकर ₹20,000 के बीच में अब बहुत ही आसानी से इस बिजनेस को शुरू करके पैसा कमा सकते हैं इसमें आपके Stall, Shop और समोसा बनाने की Investment शामिल हैं।
समोसे के बिजनेस की कमाई
यदि हम इस बिजनेस की कमाई की बात करें तो यह आपके लोकेशन पर डिपेंड करता हैं परंतु यदि हम शुरुआत की बात करें तो अगर आप एक समोसे को ₹10 का बेचते हैं और 1 दिन में आपके 50 से 100 समोसे भी बिकते हैं तो आप आसानी से ₹1000 से ₹1500 तक कमा सकते हैं।
बाकी धीरे-धीरे आपकी इसमें कमाई बढ़ती जाएगी जैसे जैसे आपकी दुकान पुरानी होगी बस आपको मेहनत करते रहना है।
नीचे मैंने कुछ अपने सुझाव दिए हैं इसकी मदद से आप अपने समोसे के बिजनेस को सफल बना सकते हैं।
समोसे के बिजनेस को सफल बनाने के टिप्स
- अपने कस्टमर को ताजे और अच्छे समोसे बना कर दें जिससे वह कस्टमर दोबारा आपकी दुकान पर आ सके।
- यदि आप साफ सफाई का बेहद ध्यान रखते हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही बड़ा Positive पॉइंट बन जाएगा क्योंकि लोगों को साफ सफाई में खाना पीना अच्छा लगता है।
- समोसे के साथ आप चाय या पकोड़े भी बेच सकते हैं।
- समोसे की कीमत को बिल्कुल सही रखें क्योंकि यदि आप बहुत महंगा समोसा बेचेंगे तो नहीं बिकेगा।
- इस बिजनेस में आपको लोकेशन का बेहद ध्यान रखना है क्योंकि अगर आप किसी आउट ऑफ एरिया में जहां पर लोगों का आना जाना बहुत कम है वहां पर इस बिजनेस को करेंगे तो आप फेल हो जाएंगे।
- आप समोसे की अलग-अलग Varieties जैसे – पनीर समोसा, पास्ता समोसा, Noodles समोसा आदि भी बेच सकते हैं।
जी, तो यह कुछ मेरे सुझाव है जिनकी मदद से आप अपने समोसे के बिज़नेस को सफल बना सकते हैं यदि आप इन सुझावों में अपना कोई सुझाव जोड़ना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
यह लेख भी पढ़े:
Conclusion (निष्कर्ष)
मैं आशा करता हूं कि इस लेख से Samose Ka Business Kaise Kare? यह आपने सीख लिया होगा। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q: समोसे का बिज़नेस कहाँ पर करे?
Answer: Public Places जैसे – स्कूल , कॉलेज, मंडी आदि जगहों पर आप समोसे का बिज़नेस कर सकते हैं।
Q: क्या बिना Food Licence समोसे का बिज़नेस किया जा सकता हैं?
Answer: यदि आपने बहुत छोटे स्तर से बिज़नेस शुरू किया हैं तो आपको Licence की जरूरत नहीं पर आगे जाकर आपको Licence बनाना पड़ेगा।
Q: ऑनलाइन समोसे का बिज़नेस किया जा सकता हैं?
Answer: जी, बिलकुल आप ऑनलाइन Swiggy और Zomato की मदद से समोसे का बिज़नेस कर सकते हैं।