Advertisement

Shark Tank India Ke Judges Kaun Hai? | Shark Tank India Judges List (2022)

Advertisement

Shark Tank India Ke Judges Kaun Hai, Shark Tank India Judges, Shark Tank India Judge, Shark Tank India, Shark Tank India Sharks, Shark Tank India Judges in Hindi, Shark Tank India Ke Judges Kaun Hai 2022

Shark Tank India Ke Judges Kaun Hai? : हाल ही में सोनी टेलीविजन ने Shark Tank India नाम का एक Reality Show लांच किया था जिसका पहला सीजन बहुत सफल रहा।

जिसमें इंडिया के कई बड़े Entrepreneurs ने कई छोटे-छोटे Startup के साथ जोड़कर उन्हें फंडिंग में भी मदद की और उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपना साथ भी दिया।

इस चीज को देखकर शो को लोगों ने अपना बहुत प्यार दिया और अब लोग इसके दूसरे सीजन का Wait कर रहे हैं पर कई लोगों को Shark Tank India Ke Judges Kaun Hai इसके बारे में जानकारी नहीं है पर इस लेख में हम आपको Shark Tank India के सभी Judges के बारे में बताएँगे, तो चलिए शुरू करते हैं।

shark-india-ke-judges-kaun-hai

Shark Tank India Ke Judges Kaun Hai?

Shark Tank India के पहले सीजन में कुल 7 Judges थे इन सभी सातों Sharks के बारे में नीचे जानकारी दी हुई है।

विनीता सिंह

vinita-singh

शर्क टैंक इंडिया की पहली Judge है विनीता सिंह जो कि Sugar Cosmetics कंपनी की Co-Founder है और इन्होंने Year 2015 में अपने Husband कौशिक जी के साथ Sugar Cosmetics कंपनी को शुरू किया था और आज इनकी Networth(सम्पति) ₹60 करोड़ के आसपास है।

विनीता जी ने Shark Tank India के Per Episode का 5 लाख रुपए चार्ज लिया था और पुरे Shark Tank शो पर इन्होने 6 Startup’s में कुल 1.52 करोड़ रुपए की Funding में मदद की।

गजल अलघ

ghazal-alagh

Mama-Earth कंपनी का तो नाम आपने जरूर सुना होगा तो आपको हम बता दें कि गजल अलघ जी ने ही मामा अर्थ कंपनी को शुरू किया था और आज के समय में यह कंपनी यह Unicorn बन चुकी हैं और पुरे भारत में यह मशहूर हैं।

गजल जी ने शार्क टैंक इंडिया के Per Episode का 8 लाख रुपए चार्ज लिया था और आज के समय में इनकी Networth लगभग 142 करोड़ रुपए के करीब हैं और इस Show पर इन्होने कई Startup को Funding में मदद की जो आज आगे बढ़ते जा रहे हैं।

नमिता थापर

namita-thapar

नमिता जी का “I am Out” वाला Meme तो आपने जरूर देखा होगा, पर आपको बता दें कि यह Emcure Pharmaceutical कंपनी की फाउंडर है और इन्हें “Economics Times 40 Under 40” जैसे कई अवार्ड मिले हैं और Women Entrepreneurs के भी इन्हे कई Awards मिल चुके हैं।

इस शो पर इन्होंने पर एपिसोड का 8 लाख रुपए चार्ज लिया था और इनकी कुल सम्पति 600 करोड़ रुपए हैं। Shark Tank पर इन्होने कुल 15 बिज़नेस में लगभग 4.48 करोड़ रुपए Invest किये हैं।

अनुपम मित्तल

anupam-mittal

Shaadi.com जो कि एक बहुत पॉपुलर वेबसाइट है और इस कंपनी ने कई लोगों की जोड़ियां बनाई है तो आपको बता दें कि अनुपम मित्तल जी shaadi.com के फाउंडर हैं और शर्क टैंक इंडिया पर आने से पहले भी अनुपम जी ने कई Startups जैसे – Ola, Rapido को फंडिंग देकर उनकी मदद की थी।

शर्क टैंक पर अनुपम जी ने पर एपिसोड का 7 लाख रुपए चार्ज लिया था और आज के समय में इनकी कुल Networth 25 से 50 मिलियन डॉलर के बिच में हैं। अगर Shark Tank पर Investment की बात करे तो इन्होने 16 Startups में 3.71 करोड़ रुपए Invest किए हैं।

पीयूष बंसल

piyush-bansal

शर्क टैंक इंडिया पर पीयूष बंसल जी ने ऐसे कई Startups में फंडिंग देकर उनकी मदद की जिनको फंडिंग देने को को तैयार नहीं था और इस चीज ने पीयूष को लोगों में बहुत फेमस किया और आपको बता दें कि पॉपुलर कंपनी Lenskart के फाउंडर और CEO भी पियूष बंसल जी है।

शो मे पीयूष ने पर एपिसोड का 7 लाख रुपए चार्ज लिया था और आज के समय में इनकी कुल सम्पति 600 करोड़ रुपए के Near हैं और शार्क टैंक पर इन्होने Total 16 Startups में कुल 4.19 करोड़ रुपए की Investment की हैं।

अमन गुप्ता

aman-gupta

अमन गुप्ता जी ने 2016 में अपने दोस्त समीर मेहता के साथ Boat कंपनी को लॉन्च किया था जो कि आज के समय में एक बहुत बड़ी और पॉपुलर कंपनी बन चुकी है जिसके हेडफोन और Electronic Items शायद आप भी इस्तेमाल करते होंगे।

शार्क टैंक इंडिया पर अमन जी ने पर एपिसोड का 9 लाख रुपए चार्ज लिया था और आज के समय में इनकी संपत्ति 700 करोड रुपए हैं साथ ही में अगर निवेश की बात करे तो शो पर इन्होने 23 Startups में कुल 6.69 करोड़ रुपए निवेश किये हैं।

अशनीर ग्रोवर

ashneer-grover

पीयूष बंसल के बाद अगर लोगों ने सबसे ज्यादा किसी को प्यार दिया है तो वह है अशनीर ग्रोवर इन्होंने BharatPe कंपनी को बनाया था पर आज के समय में कुछ ऊंच-नीच के कारण अशनीर ग्रोवर को BharatPe कंपनी से निकाल दिया गया है पर इस कंपनी की सफलता में अशनीर का बहुत बड़ा हाथ हैं।

अगर शो की बात करें तो इन्होंने पर एपिसोड का 10 लाख रुपए चार्ज लिया था और आज के समय में इनकी संपत्ति 500 करोड रुपए के आस पास हैं। Shark Tank पर इन्होने 15 Startups में कुल 3.96 करोड़ रुपए की Investment में मदद की हैं।

जी, तो यह है 7 शार्क जिन्होंने शार्क इंडिया में आकर कई छोटे छोटे बिज़नेस/Startups की मदद की और उन्हें आगे बढ़ाने में अपना Support दिया। अब हम सभी सीजन टू का इंतजार कर रहे हैं।

यदि आपने शार्क टैंक इंडिया का सीजन 1 पूरा देखा तो इसके बारे में कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अपने Favorite Shark का नाम भी जरूर लिखे।

यह लेख भी पढ़े:

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करता हूं कि इस लेख से Shark Tank India Ke Judges Kaun Hai यह आपको पता लग गया होगा और इसी तरह के बिजनेस से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर लें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q: क्या शार्क टैंक इंडिया Fake शो हैं?

Answer: नहीं, यह एक Reality Show हैं और इसमें सभी Investment Real में होता हैं।

Q: शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 कब आएगा?

Answer: अभी तक इसकी कोई Date तय नहीं हुई है पर आशा हैं की Late Oct-Nov तक Season 2 आ सकता हैं।

Q: शार्क टैंक इंडिया के पुराने Episode कहाँ देखे?

Answer: आप Sony Liv एप्प और YouTube पर इनके पुराने Episode देख सकते हो।

Advertisement

Gagan Shrivastav

Hey There, Welcome to My Blog. Myself Gagan Shrivastav Founder of KarobaarGuru.com Am a Digital Entrepreneur & Passionate About Creating Content.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *