Advertisement
Shark Tank India Season 2 में रजिस्ट्रेशन कैसे करे? : दोस्तों सोनी टेलीविज़न ने पिछले साल 2021 में Shark Tank India नाम का एक रियलिटी शो शुरू किया था जिसमे Startups को शो के दौरान भारत के बड़े बड़े Entrepreneurs द्वारा फंडिंग मिलती थी।
जिस फंडिंग का इस्तमाल वह Startup अपनी ग्रोथ और आगे बढ़ने के लिए करते हैं। Shark Tank India के पहले सीजन में कुल 35 एपिसोड हुए हैं और उसमे कई Startup को फंडिंग में मदद मिली हैं।
फंडिंग के साथ-साथ उन Startups को Shark Tank India के Sharks का भी साथ मिला हैं। Shark Tank India के पहले सीजन को बहुत लोगो ने अपना प्यार दिया और अब सभी लोग इसके दूसरे सीजन का इंतज़ार कर रहे हैं।
पर दोस्तों अब आप सभी का यह इंतज़ार खत्म होने वाला हैं क्योकि Shark Tank India Season 2 आ रहा हैं और सोनी टेलीविज़न ने Shark Tank India के सीजन 2 की रजिस्ट्रेशन भी शुरू करदी हैं।
इस लेख में आज हम Shark Tank India Season 2 में रजिस्ट्रेशन कैसे करे? यह जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Shark Tank India Season 2 में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
अगर आप अपने बिज़नेस/Startup को Shark Tank India Season 2 में लेकर आना चाहते हैं और Sharks द्वारा उनका साथ अथवा फंडिंग चाहते हैं तो नीचे दिए हुए वेबसाइट पर आप जाके अपने बिज़नेस की रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपने नंबर से पेज को लॉगिन करे और फिर आगे सभी तरह की अपनी और अपने बिज़नेस की डिटेल्स बिलकुल सही भरे ताकि आपका बिज़नेस Shark Tank India Season 2 के लिए Short List हो सके।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद अगर आपका बिज़नेस Shortlist होता हैं तो आपको Shark Tank India टीम की तरफ से Call या ईमेल आ सकती हैं। तो आज ही जाके Shark Tank India Season 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करे।
Shark Tank India Season 2 के Judge कौन होंगे?
दोस्तों अभी तक शो के Makers ने इसपर कुछ भी नहीं कहा हैं यानी सीजन 2 के Judges कौन होंगे अभी यह तय नहीं हुआ हैं, पर सभी लोग की यही डिमांड हैं की जो Judge पहले सीजन में थे वही इस सीजन में हो।
यह लेख भी पढ़े:
आप किसको इस सीजन में Judge देखना चाहते हैं कमेंट करके जरूर बताये और इस शो को जरूर देखे साथ ही में अपने परिवार वालो को भी देखने के लिए कहे क्योकि Shark Tank India Season 2 से आप बिज़नेस के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं।
Shark Tank India Season 2 कब शुरू होगा?
इस समय केवल Shark Tank India Season 2 की रजिस्ट्रेशन शुरू हुई, रिपोर्ट्स के अनुसार टेलीविज़न पर यह अक्टूबर या नवंबर तक आ सकता हैं पर अभी तक इसकी पूरी पुष्टि नहीं हुई हैं।
यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में आपने Shark Tank India Season 2 में रजिस्ट्रेशन कैसे करे? यह सीखा इसी तरह के बिज़नेस से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो कर लें।
FAQ – Shark Tank India Season 2 में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Q: Shark Tank India Season 2 टेलीविज़न पर कब आएगा?
Answer: Shark Tank India Season 2 रिपोर्ट्स के अनुसार अक्टूबर या नवंबर तक टेलीविज़न पर आ सकता हैं।
Q: क्या अशनीर ग्रोवर Shark Tank India Season 2 में आएंगे?
Answer: Shark Tank India Season 2 के Makers ने अभी तक Judges के बारे में कोई भी Confirmation नहीं दी हैं, इसलिए अभी कुछ कह नहीं सकते।