Advertisement

Tata ki kitni company share market me hai 2023 ? Tata Company Stock Data in Hindi (2023)

Advertisement

टाटा की कितनी कंपनी शेयर मार्किट में लिस्टेड हैं?, टाटा की कितनी कंपनियां हैं, टाटा ग्रुप की कंपनियां की लिस्ट, टाटा कंपनी का स्टॉक डाटा, टाटा ग्रुप की जानकारी, टाटा ग्रुप के कंपनीओ की पूरी जानकारी, Tata Company Stock Data in Hindi

टाटा की कितनी कंपनी शेयर मार्किट में लिस्टेड हैं? : Tata Group of Companies आज के समय में सिर्फ एक नाम नहीं एक ब्रांड बन चूका हैं जिसने शुरू से ही भारत की Growth में अपनी हिस्सेदारी निभाई हैं। Tata ki kitni company share market me hai

अगर आप स्टॉक मार्किट में Investment करते हैं या करने का सोच रहे हैं तो आपने कई लोगो से सुना होगा की टाटा की कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कर दो अच्छी कंपनी हैं। पर क्या आप जानते हैं की टाटा की बहुत सारी कंपनीज हैं।

इसलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे की टाटा की कितनी कंपनी शेयर मार्किट में लिस्टेड हैं साथ ही में उन सभी कंपनीज ने हर साल Stock Market Investors को कितना Return कमा कर दिया हैं।

Tata ki kitni company share market me hai

टाटा की कितनी कंपनी शेयर मार्किट में लिस्टेड हैं? Tata ki kitni company share market me hai

टाटा की कितनी कंपनी शेयर मार्किट में लिस्टेड हैं इस चीज को जानने से पहले हम Tata Group of Companies का थोड़ा इतिहास जान लेते हैं।

टाटा ग्रुप भारत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा Industrial ग्रुप हैं जिसे 1868 में जमशेद जी टाटा ने शुरू किया था। शुरुवात के समय में जमशेद जी टाटा के 4 गोल थे – एक Iron और स्टील की कंपनी को खड़ा करना, एक बढ़िया और अलग होटल बनाना, दुनिया का सबसे बढ़िया Learning Institution को बनाना और एक Hydroelectric Plant को सेट करना।

Also Read – Drop Shiping kya hai ?

पर आज Tata Group of Companies ने हर इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया हैं और आने वाले समय में भी यह कंपनी बहुत अच्छा करने वाली हैं। Tata Group के Under आज 33 Companies आती हैं।

निचे Tata Group की 33 Companies की लिस्ट दी हुई हैं।

Tata Group के Companies की लिस्ट

  1. Tata Consultancy Services (TCS)
  2. Tata Elxsi
  3. Tata Steel
  4. Tata Motors
  5. Jaguar Land Rover
  6. Tata Autocomp Systems
  7. Tata Chemicals
  8. Tata Consumer Products
  9. Titan Company
  10. Voltas
  11. Infiniti Retail
  12. Trent
  13. Tata Power
  14. Tata Projects
  15. Tata Consulting Engineers
  16. Tata Realty and Infrastucture
  17. Tata Housing
  18. Tata Capital
  19. Tata AIA Life
  20. Tata AIG
  21. Tata Asset Management Company
  22. Tata Advanced Systems
  23. Indian Hotels
  24. Tata SIA Airlines
  25. AirAsia (India)
  26. Tata Communication
  27. Tata Play
  28. Tata Teleservices
  29. Tata International
  30. Tata Industries
  31. Tata Investment Corporation
  32. Tata Digital
  33. Air India

तो यह हैं वह 33 Companies जो Tata Group के Under आती हैं और शायद आपने इनमे से कई कंपनीज का नाम पहली बार पढ़ा होगा। तो चलिए अब जानते हैं की इनमे से टाटा की कितनी कंपनी शेयर मार्किट में लिस्टेड हैं।

टाटा की शेयर मार्किट में लिस्टेड कंपनीज | Tata ki kitni company share market me hai

टाटा की कुल 17 कंपनीज शेयर मार्किट में लिस्टेड हैं, जिसकी जानकारी निचे दी हुई हैं। यह लेख 6 मार्च, 2022 को पोस्ट किया गया हैं तो सभी Share Price 6 मार्च, 2022 के अनुसान होंगे।

1. Tata Consultancy Services Limited (TCS)

TCS की शुरुवात 1968 में हुई थी और इस कंपनी का IPO 2004 में आया था 120 रुपए Per Share के Price पर और आज 6 मार्च, 2022 को इसका Price 3,519 रुपए हैं। 8 मार्च 2021 से 6 मार्च 2022 में इस कंपनी ने Investors को 17% का + Return दिया हैं।

2. Tata Steel Limited

Tata Steel को 1907 में शुरू किया गया था और शेयर मार्किट में इसकी लिस्टिंग 1999 में Per Share 70 रुपए के Price पर हुई थी और 6 मार्च, 2022 को इसका Per Share Price 1277 रुपए हैं। 8 मार्च 2021 से 4 मार्च 2022 तक इस कंपनी ने + 73% का Return दिया हैं।

3. Tata Motors Limited

इस कंपनी को 1945 में शुरू किया गया था और इसका IPO 1999 में Per Share 31 रुपए के लिए आया था और आज इसका Price 418 रुपए Per Share हैं। पिछेल एक साल में Tata Steel ने अपने Investors को + 30% का Return कमा कर दिया हैं।

4. Titan Company Limited

1984 में Titan कंपनी को शुरू किया गया था और 1999 में इसकी शेयर मार्किट में लिस्टिंग हुई 4 रुपए per share के price पर और आज इसका Per Share Price 2,440 रुपए हैं। पिछले साल से अभी तक Titan ने 67% का + Return दिया हैं।

5. Tata Chemicals Limited

Tata Chemicals को 1938 में शुरू किया गया और स्टॉक मार्किट में 1999 को इसकी लिस्टिंग per share प्राइस 103 रुपए में हो गयी थी और आज इसका प्राइस 863 रुपए हैं। अगर पिछले साल की बात करे तो इसने 12% का + Return Investors को कमा कर दिया हैं।

बाकि बचे कंपनियों की लिस्ट हमने निचे टेबल में दी हुई हैं।

कंपनी कब शुरू हुई?शेयर मार्किट लिस्टिंग ईयर लिस्टेड Per Share Price Current Price Per Share (6 मार्च,2021)पिछले 1 साल का Return (8 मार्च, 2021 से 4 मार्च, 2022)
6.The Tata Power Company Limited1911199910 Rs.221 Rs.103% +
7.The Indians Hotel Company Limited1899199930 Rs.188 Rs.53% +
8.Tata Consumer Product Limited1962200220 Rs.669 Rs.8% +
9.Tata Communication Limited19861999262 Rs.1,145 Rs.– 14%
10.Voltas Limited195420025 Rs.1,173 Rs11% +
11.Trent Limited198819999 Rs.1,091 Rs.23% +
12.Tata Steel Long Products Limited1982199914 Rs.716 Rs.3% +
13.Tata Investment Corporation Limited1937199972 Rs.1,310 Rs.18% +
14.Tata Metaliks Limited1990199910 Rs.835 Rs.6% +
15.Tata Elxsi Limited1989199935 Rs.6,668 Rs.145% +
16.Nelco Limited1940199910 Rs.616 Rs.195% +
17.Tata Coffee Limited1922199916 Rs.188 Rs.47% +

तो यह हैं सभी 17 टाटा कंपनी जो शेयर मार्किट में लिस्टेड हैं, साथ में आप पढ़ सकते हैं की शेयर मार्किट में टाटा की अधिकतर सभी कंपनीज ने बहुत अच्छा किया हैं। इसलिए सभी कहते हैं की टाटा की कंपनी में इन्वेस्ट करो।

जरुरी नोट : शेयर मार्किट में कोई भी Investing करने से पहले अपनी Research जरूर करे किसी के भी टिप के जरिये अपनी Investment ना करे, क्योकि आप ही अपने पैसे के जिम्मेदार हैं।

यह लेख भी पढ़े:

Conclusion

शेयर मार्किट अपने पैसे को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका हैं, यदि आप सही जानकारी और Research के साथ Investment करते हैं तो। टाटा की कितनी कंपनी शेयर मार्किट में लिस्टेड हैं यह आपने पढ़ ही लिया होगा।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Tata ki kitni company share market me hai

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q: टाटा ग्रुप की कितनी कंपनिया हैं?

Answer: आज टाटा ग्रुप की कुल 33 कंपनीज हैं।

Q: टाटा ग्रुप कब शुरू हुआ?

Answer: टाटा ग्रुप की शुरुवात जमशेद जी टाटा ने 1868 में की थी।

Q: टाटा ग्रुप के अभी के CEO कौन हैं?

Answer: नटराजन चंद्रसेकरन अभी टाटा ग्रुप के CEO हैं।

Advertisement

Gagan Shrivastav

Hey There, Welcome to My Blog. Myself Gagan Shrivastav Founder of KarobaarGuru.com Am a Digital Entrepreneur & Passionate About Creating Content.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *