Telegram Business Case Study in Hindi? [2022]
Advertisement
Telegram Paise Kaise Kamata Hai, How Telegram Making Money, Telegram App Paise Kaise Kamata Hai, Telegram Business Review, How Telegram Makes Money in Hindi, Telegram Paise Kaise Kamata Hai in Hindi
Telegram Paise Kaise Kamata Hai : टेलीग्राम सोशल नेटवर्किंग Category मैं एक प्रसिद्ध एप्लीकेशन बनते जा रहा है और आने वाले समय में यह Whatsapp की जगह भी ले सकता है क्योंकि टेलीग्राम को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है।
जिस तरह लोगों से बात करने के लिए हम Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं टेलीग्राम का भी इस्तेमाल लोगों से बात करने के लिए ही होता है पर टेलीग्राम पर आपको ऐसे कई फीचर्स मिल जाएंगे जो आपको Whatsapp पर नहीं मिलेंगे और यही कारण है कि लोगों को टेलीग्राम एप पसंद आ रहा है।
टेलीग्राम एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त है आप इसको फ्री में यूज कर सकते हैं और इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन या पैसे देने की जरूरत नहीं होती पर यह Telegram Paise Kaise Kamata Hai यह शायद आपने कभी ना कभी जरूर सोचा होगा।
तो इसलिए आज के इस लेख में हम टेलीग्राम का रिव्यू करने वाले हैं और इस लेख में हम जानेंगे कि Telegram Paise Kaise Kamata Hai तो चलिए शुरू करते हैं।

Telegram Paise Kaise Kamata Hai?
इस एप्लीकेशन के बिजनेस मॉडल को समझने से पहले हम इसके कुछ फीचर्स की बात करते हैं जिसके कारण लोगों की यह पहली पसंद बन रहा है और आने वाले समय में यह क्यों Whatsapp की जगह ले सकता हैं।
Telegram Features
- इस एप्लीकेशन में आप वीडियो कॉल के दौरान अपने वीडियो स्क्रीन भी शेयर कर सकते हैं।
- आप इसमें अपने मैसेज को शेड्यूल भी कर सकते हैं यानि अगर आपको किसी Person को कल को मैसेज करना है तो उसके लिए आप आज ही App में सेटिंग कर सकते हैं ताकि कल को आपका मैसेज ऑटोमेटिक उसके पास पहुंच जाए।
- आपको इसमें सीक्रेट चैट का एक ऑप्शन मिलता है जिसमें आप किसी से भी Secretly चैट कर सकते हैं जिसमें वह व्यक्ति आपके मैसेज को ना ही किसी को आगे फॉरवर्ड कर सकता है और उसमें एक टाइमर भी सेट हो जाता हैं जिससे आपके मैसेज Automatically आपके दिए हुए टाइम के अनुसार डिलीट हो जाते हैं और इनके इस फीचर से आपकी प्राइवेसी और भी Strong हो जाती है।
- टेलीग्राम में आपको चैनल Create करने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप कई लोगो को Broadcast मैसेज कर सकते हैं।
- आप अपने सेंड किए हुए मैसेज को इसमें डिलीट और एडिट भी कर सकते हैं।
- आप टेलीगम में ग्रुप बनाकर उसमे लाखों लोगों को Add भी कर सकते हैं।
जी, तो यह है कुछ टेलीग्राम के Main फीचर्स पर इसके अलावा भी आपको इस एप्लीकेशन में कई सारे फीचर्स मिलते हैं पर यह कुछ ऐसे फीचर्स थे जिसकी मदद से लोगों की पसंद बन रहा हैं।
अब शायद इन सभी फीचर्स को पढ़ने के बाद आपको ऐसा लग रहा होगा कि टेलीग्राम अपने एप्लीकेशन से लोगों का डाटा लेकर बहुत पैसा कमाता होगा पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योकि Telegram पर आपका डाटा दूसरे Apps के Comparison में ज्यादा Safe और Private रहता हैं।
चलिए तो अब जानते हैं की Telegram Actual में कितना पैसा कमा लेता हैं।
टेलीग्राम कितना पैसा कमाता है?
अगर हम आपको यह कहे की टेलीग्राम अपने एप्लीकेशन से कोई पैसा नहीं कमाता तो शायद आपको इस बात पर विश्वास नहीं होगा पर सचाई यह है कि टेलीग्राम अपने एप्लीकेशन से कोई भी पैसा नहीं कमाता।
साल 2021 और 20 में इनका जीरो Revenue था पर शयद अब आप सोच रहे होंगे कि जीरो Revenue होने के बाद टेलीग्राम चल कैसे रहा हैं क्योंकि किसी भी Business या App को चलाने के लिए एक टीम और कई चीजों की जरूरत पड़ती हैं जिसे हम Running Cost कहते हैं।
टेलीग्राम कंपनी कैसे चल रही है?
टेलीग्राम की शुरुआत 2013 में दो रशियन भाइयों Nikolai Durov और Pavel Durov द्वारा हुई थी और अभी तक इनके Monthly Active Users 500 मिलियन से ज्यादा है पर इन्होंने अभी तक इस से कोई भी revenue नहीं कमाया क्योंकि इनका मेन गोल टेलीग्राम से लोगों को प्राइवेसी और अच्छी सर्विस देना है।
Currently टेलीग्राम लोगों के डोनेशन और अपने Founders के पर्सनल सेविंग द्वारा चल रही है और इनके फाउंडर्स का कहना है कि डोनेशन के पैसों से हमारी कंपनी अच्छी चल रही है।
पर अभी पिछले दिसंबर 2020 में इनके Co-Founder पावेल ने अपने पब्लिक टेलीग्राम चैनल पर Telegram आने वाले समय में पैसे कैसे कमाएगा इसपर उन्होंने एक ब्लॉग लिखा जिसके बारे में हमने निचे Short और सरल में बताया हुआ हैं।
Telegram Future Plans
टेलीग्राम के Founders का कहना है कि वह अपनी कंपनी को बेचने वाले नहीं है जिस तरीके से Whatsapp फेसबुक को बिक गया दिया था और आने वाले समय में वो टेलीग्राम से जरूर पैसा कमाएंगे।
पर अभी उनके एप्लीकेशन पर जितने भी फ्री फीचर्स हैं वह सभी Users के लिए हमेशा फ्री रहेंगे। App में कोई बदलाव नहीं आने वाला और अगर कोई Change आता भी हैं तो वो इतना छोटा होगा की कोई भी User उसे पहचान नहीं पायेगा।
उनका यह कहना है कि आने वाले समय में टेलीग्राम पर आपको Ads देखने के लिए जरूर मिलेंगे जो की उनके Monetization का भाग होगा। पर वह Ads किसी भी प्राइवेट ग्रुप में या किसी के प्राइवेट चैट में नहीं आने वाले।
वह Ads को पब्लिक चैनल पर जरूर Use करेंगे ताकि वहां से उनका एक revenue आ सके और साथ ही में उन्होंने यह कहा कि वह किसी भी यूजर के डाटा का इस्तेमाल करके किसी भी Ad को टारगेट नहीं करेंगे क्योंकि Telegram के लिए उनके Users की Privacy सबसे जरुरी हैं।
तो इस प्रकार आने वाले समय में टेलीग्राम अपने प्लेटफार्म से Revenue कमा सकता है पर Currently Telegram कोई भी पैसा नहीं कमा रहा हैं और हमे Grateful रहना चाहिए की हमे फ्री में Telegram की Services मिल रही हैं।
यह लेख भी पढ़े:
Conclusion (निष्कर्ष)
आने वाले समय में टेलीग्राम Whatsapp की जगह जरूर ले सकता है क्योंकि टेलीग्राम अपने यूजर की Privacy को First Importance देता हैं। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
हम आशा करते हैं की इस लेख से आपको Telegram Paise Kaise Kamata Hai इसकी जानकारी मिल गयी होगी की अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप नीचे हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
यदि आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपका इसपर कैसा Experience रहा वो भी Comment बॉक्स में जरूर बताये।
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q: टेलीग्राम को किसने शुरू किया?
Q: टेलीग्राम ने 2021 में कितने पैसे कमाए?
Q: टेलीग्राम को कहा से इनस्टॉल करे?
Advertisement