Advertisement

Upstox से पैसे कैसे कमाए? हर महीने 15,000 से 20,000 रुपए कमाने का तरीका

Advertisement

Upstox से पैसे कैसे कमाए : दोस्तों आज के समय में इंटरनेट से पैसा कमाना बेहद ही आसान हो चूका हैं। अगर आपके पास थोड़ी Skill और Knowledge हैं तो आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

इसके आलावा अगर आपके पास कोई Skill भी नहीं है तो फिर भी आप इंटरनेट के कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं। आज के इस लेख में हम Upstox से पैसे कैसे कमाए? यह जानेंगे पर इससे पहले Upstox क्या हैं? यह जानते हैं

Upstox क्या हैं?

दोस्तों Upstox एक स्टॉक मार्किट ट्रेडिंग प्लेटफार्म हैं जहा पर आप इंडियन स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते हैं। इसके आलावा आप Mutual Funds/IPO और डिजिटल गोल्ड में भी Upstox की मदद से इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Upstox एप्लीकेशन को लगभग 5 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तमाल कर रहे हैं जिसके कारण भारत में यह एक ट्रस्टेड प्लेटफार्म बन चूका हैं। अगर आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो Upstox का इस्तमाल कर सकते हैं।

अब चलिए जानते हैं की Upstox से पैसे कैसे कमाए? निचे हमने इसके बारे में विस्तार से बताया हुआ हैं।

upstox-se-paise-kaise-kamaye

Upstox से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों Upstox से पैसे कमाने के दो तरीके हैं – 1. इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग करना, 2. Refer & Earn इन दोनों तरीके के बारे में अच्छे से हमने निचे लिखा हुआ हैं।

#1. इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग करना

Upstox स्टॉक मार्किट का ब्रोकर हैं जो आपको अपने प्लेटफार्म पर इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग करने की सुविधा देता हैं। इसपर आप कुछ अच्छे स्टॉक्स की रिसर्च करके उसमे अपना पैसा इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।

पर इन्वेस्ट करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें। स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने आलावा आप डिजिटल गोल्ड और Mutual Funds में भी इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।

इन्वेस्टिंग के आलावा आप Upstox पर ट्रेडिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं, पर हम आपको ट्रेडिंग करने की राये नहीं देंगे क्योकि यह बहुत ज्यादा हाई रिस्की होता हैं। पर अगर आपको ट्रेडिंग से पैसा कमाना हैं तो ट्रेडिंग सीखे फिर ही ट्रेंडिंग शुरू करे।

#2. Refer & Earn

दोस्तों Upstox आपको Refer & Earn का भी ऑप्शन देता हैं। जिसमे आपको कही भी कुछ इन्वेस्ट या ट्रेड नहीं करना होता।

इसमें आपको सिर्फ Upstox के बारे में दूसरे लोगो को बताना होता हैं और जब कोई भी आपके द्वारा Upstox पर अपना अकाउंट बनाता हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।

Refer & Earn प्रोग्राम को कई कंपनीज इस्तमाल करती हैं और इसका मुख्य उदेश्य अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग लोगो द्वारा करवाना होता हैं जिससे प्रोडक्ट की वैल्यू लोगो में ज्यादा बढ़ती हैं।

Upstox के इस प्रोग्राम से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के लोगो को Refer करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस समय Upstox एक Refer का कुल ₹700 दे रहा हैं, अगर आप भी Upstox के Refer & Earn प्रोग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो निचे दिए हुए लिंक से Upstox पर सबसे पहले अपना अकाउंट बनाये।

अकाउंट बनाने के बाद 24 घंटो के अंदर आपका अकाउंट Activate हो जायेगा फिर आप Upstox एप्लीकेशन में लॉगिन करके Refer & Earn के सेक्शन में जाके, अपने रेफरल लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

आपके रेफेरल लिंक से जितने भी लोग Upstox पर अकाउंट बनाएंगे आपको उसके पैसे मिलते रहेंगे। कई लोगो ने Upstox के इस प्रोग्राम की मदद से लाखो रुपए कमाए हैं, निचे हमने कुछ लोगो के कमाई की Screenshot लगायी हुई हैं।

upstox-refer-and-earn-earnings

तो अगर आप भी ऐसी कमाई करना चाहते हैं तो अभी Upstox पर ऊपर दिए हुए लिंक से अपना अकाउंट बनाये।

Upstox पे अकाउंट बनाने के लिए Documents

निचे उन सभी Documents और चीजे की लिस्ट हैं, जिनकी आपको Upstox पे अकाउंट बनाते समय जरूरत पड़ेगी।

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Bank Account
  • Your Selfie
  • Scan Signature

यह लेख भी पढ़े:

मैं आशा करता हु की इस लेख से Upstox से पैसे कैसे कमाए? यह आपने सीख लिया होगा, इस लेख से जुड़ा अगर आपको कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में हमने Upstox से पैसे कैसे कमाए? यह सीखा, दोस्तों इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका Refer & Earn का ही होता हैं और Upstox जो आपको प्रोग्राम Refer & Earn में दे रहा हैं वो सबसे बढ़िया हैं तो मैं आशा करता हु की आप भी Upstox से पैसे कमा पाएंगे।

FAQ – Upstox से पैसे कैसे कमाए?

Q: क्या Upstox ट्रस्टेड हैं?

Answer: जी, बिलकुल Upstox एक ट्रस्टेड स्टॉक मार्किट ब्रोकर हैं जो SEBI द्वारा Approved हैं। इसके आलावा रतन टाटा जी ने भी Upstox में अपनी Investment की हुई हैं।

Q: Upstox इस समय Per Refer का कितना पैसा दे रहा हैं?

Answer: इस समय Upstox हर Refer का ₹700 दे रहा हैं (400 अकाउंट ओपनिंग के + 300 जिसने अकाउंट ओपन किया उसके पहले ट्रेड पे)

Q: Upstox के Refer & Earn से कितनी कमाई हो सकती हैं?

Answer: आप जितने भी Refer करेंगे उसके हिसाब से ही आपकी कमाई होगी।

Advertisement

Gagan Shrivastav

Hey There, Welcome to My Blog. Myself Gagan Shrivastav Founder of KarobaarGuru.com Am a Digital Entrepreneur & Passionate About Creating Content.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *