Advertisement
US Stock Market Me Invest Kaise Kare? : दोस्तों दुनिया भर में ऐसी कई अमेरिकन कम्पनीज हैं जैसे – KFC, Google, Pizzahut, Microsoft, Tesla आदि जो बहुत तेज़ी से आगे बढ़ती जा रही हैं।
इन सभी बाहर की कम्पनीज में लोगो ने अपना पैसा Invest करके बहुत अच्छे Returns कमाए हैं और अगर आप भी इन बाहरी कम्पनीज में Invest करना चाहते हैं तो आपको US Stock Market को समझना होगा।
इसलिए आज के इस लेख में हम US Stock Market को समझेंगे और जानेंगे की US Stock Market Me Invest Kaise Kare? तो चलिए शुरू करते हैं।
US Stock Market क्या हैं?
दोस्तों US Stock Market अमेरिका यानी बाहर का शेयर बाजार हैं जहाँ पर आप अमेरिकन कम्पनीज में अपने पैसे को Invest कर सकते हो। US Stock Exchange का मार्किट कैपिटलाइजेशन 45 ट्रिलियन डॉलर का हैं जो की पुरे भारत के इकॉनमी से 15 गुना ज्यादा हैं।
इससे आप एक अंदाज़ा लगा सकते हो की यह मार्किट एक पैसो का पूरा समुन्दर हैं। जिस तरह इंडियन स्टॉक मार्किट में BSE और NSE स्टॉक एक्सचेंज हैं इसी तरह US Stock Market में NYSE और Nasdaq Exchange हैं।
US Stock Market में 3000+ से ज्यादा Technologies कम्पनीज लिस्टेड हैं, जिसमे आप Invest कर सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं की US Stock Market Me Invest Kaise Kare? और US कंपनीज के हिस्सेदार कैसे बने।

US Stock Market Me Invest Kaise Kare?
दोस्तों जिस तरह इंडियन स्टॉक मार्किट में Invest करने के लिए हमे Demat Account की जरूरत पड़ती हैं इसी तरह हमे US Stock Market में भी इनवेस्ट करने के लिए investing अकाउंट की जरूरत पड़ती हैं।
आज के समय में अगर आप भारत में रहकर US Stock Market में Invest करना चाहते हैं तो सबसे ट्रस्टेड और बढ़िया प्लेटफार्म IND Money का हैं। IND Money एप्लीकेशन की मदद से आप बहुत आसानी से US Stock Market में अपनी Investing यात्रा शुरू कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप US Stock Market में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो मेरी तरफ से आपको Amazon कंपनी के ₹750 के फ्री शेयर दिए जा रहे हैं, जिन्हे आप IND Money पर अकाउंट बना कर Claim कर सकते हैं।
नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन से आप IND Money डाउनलोड करे और Amazon कंपनी के फ्री शेयर के साथ US Stock Market में इन्वेस्ट करने का अकाउंट पाए।
IND Money पर अकाउंट बनाने के बाद आप बहुत ही आसानी से किसी भी US Stock को Fraction में भी खरीद सकेंगे, इस प्लेटफार्म की सबसे खास बात यह हैं की आपको इसमें Stock Buy & Sell करते समय कोई कमीशन नहीं देना होता।
दोस्तों चलिए अब जानते हैं की US Stocks में Invest करने से हमे किस तरह फायदा हो सकता हैं।
US Stock Market में Invest करने के फायदे
#1. Indian Rupee VS Dollar
दोस्तों आज से कुछ साल पहले 1$ भारत में 45 से 50 रुपए का हुआ करता था पर आज के समय में 1$ की कीमत भारत में लगभग 70-75 रुपए हैं। यानी की रुपए की Value कम हो रही हैं और $ की Value बढ़ रही हैं।
इसी कारण अगर आप किसी भी US Stock में Invest करते हैं और आने वाले 3 4 सालो में यदि वो Stock नहीं बढ़ता पर रुपए की Value कम होती हैं तो आपका Profit डॉलर के रूप में बढ़ता जायेगा, क्योकि US मार्किट में डॉलर करेंसी से Investing होती हैं।
#2. Fractional Share
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने हैं तो आपको पूरा 1 शेयर खरीदना होता हैं – जैसे अगर आपको MRF के शेयर खरीदने हैं तो आपको पुरे 1 शेयर की कीमत चुकानी होगी।
पर US Stock Market में आप किसी भी कंपनी के Fractional Share यानी उसका 1/4 हिस्सा भी खरीद सकते हैं, जिससे दुनिया की बड़ी से बड़ी कम्पनीज में आप छोटा सा हिस्सा खरीद सकते हैं।
#3. Global Companies
US Stock Market की सबसे खास बात यह हैं की दुनिया की Blue Whale कंपनीज जैसे – Google, Microsoft, Apple, Tesla आदि बड़ी बड़ी कंपनीज में आप यहाँ से Invest कर सकते हैं।
इससे आपको Global कंपनीज का Access मिलता हैं जिससे किसी भी छोटे Economy Crises से आपके Portfolio में ज्यादा कोई फर्क नज़र नहीं आएगा।
तो दोस्तों अगर आप US Stock Market में Invest करते हैं तो आप यह फायदे उठा सकते हैं, अब चलिए जानते हैं की इस Market में Invest करने से पहले हमे किन बातो का ध्यान रखना हैं।
US Stocks में Invest करने से पहले जरुरी बाते
- आप जिन बाहर के Products को इस्तमाल करते हैं आप उन्ही में Invest करे, जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं हैं उसमे ना ही Invest करे।
- अगर आप US Market में Invest करना चाहते हैं तो US Market की जानकारी समय समय पर लेते रहे।
- अपने Portfolio का 5 से 10% हिस्सा आप US Stocks में Invest कर सकते हैं।
- US के किसी भी Fund में Invest करने से पहले उसकी पूरी जानकारी जरूर लें।
- कभी किसी भी एक US कंपनी में सारा पैसा ना Invest करे अपने Portfolio को Diverse जरूर करे।
तो अगर आप US Market में Invest करने जा रहे हैं इन बातो का जरूर ध्यान दे। हम आशा करते हैं की इस लेख से आपने US Stock Market Me Invest Kaise Kare? सीख लिया होगा।
यह लेख भी पढ़े:
यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं आपको आपके प्रश्न का जवाब जरूर मिलेगा।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों पूरी दुनिया आज बहुत तेज़ी से आगे बढ़ती जा रही हैं और कई बाहरी कंपनीज जिन्होंने काफी अच्छी Growth ली हैं आप उनमे IND Money की मदद से अपने पैसे को आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं। ऐसे ही जानकारी वाले लेख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो कर लें।
FAQ – US Stock Market Me Invest Kaise Kare?
Q: क्या US Stock Market में Invest करने के लिए हमे कोई फीस देनी होगी?
Answer: जी नहीं, IND Money एप्लीकेशन की मदद से आप Zero कमीशन पर US Stocks में Invest कर सकते हैं।
Q: US Stock Market भारत में कितने बजे खुलता हैं?
Answer: भारत के समय अनुसार US Stock Market 7 PM से 1:30 AM तक खुला रहता हैं।
Q: US Stock Market में कितने Indices हैं?
Answer: US Stock Market में तीन Indices हैं – S&P 500, Dow Jones और Nasdaq.