Advertisement

Vlogger kaise bane ? Succesfull Vlogger kaise bane 2023

Advertisement

Successful Vlogger Kaise Bane? : दोस्तों भारत में Lockdown के बाद YouTube पर Vloggers की बहुत तेजी से ग्रोथ हुई हैं और लोगो ने यूट्यूब पर Vlogs भी ज्यादा देखने शुरू किये हैं। Vlogger kaise bane 2023

भारत में इस समय सौरभ जोशी, फ्लाइंग बीस्ट, और मुंबईकर निखिल आदि फेमस Vlogger है जिनके हर वीडियो पर लाखों में Views आते हैं।

इसके अलावा अगर बात करें Vlogger की तो मुंबईकर निखिल ने भारत में Vlogger के ट्रेंड को शुरू किया था पर विदेश में Vlogger बहुत पहले से चलता आ रहा है

सौरभ जोशी, फ्लाइंग बीस्ट यह सभी जितने भी फेमस Vlogger है यह महीने का लाखों में कमाते हैं सिर्फ यूट्यूब और अपने ब्रांड इमेज की मदद से पर इन सभी ने शुरुआत जीरो से की थी।

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Vlogger Kaise Bane? और एक सफल Vlogger बनने के लिए हमें क्या करना होता है तो चलिए शुरू करते हैं।

vlogger-kaise-bane-2023

Vlogger Kaise Bane?

दोस्तों एक Vlogger वह होता है जो अपनी लाइफ को इंटरनेट पर लोगों के साथ शेयर करता है वीडियो के फॉर्मेट में। आज के समय में कई तरह के Vloggers हैं जैसे – ट्रैवल Vlogger, फूड Vlogger और वो जो रोजाना Vlogging करते हैं।

अगर आप Vlogger बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह चुनना होगा कि आपको किस प्रकार का Vlogger बनना है। नीचे हमने Vloggers के बारे में लिखा हुआ हैं।

Travel Vlogger

अगर आप ट्रैवल Vlogger बनने का सोच रहे हैं तो इसमें आपको अपनी ट्रैवलिंग की वीडियोस शेयर करनी होती है जिसमें आप अपना ट्रैवलिंग के एक्सपीरियंस को लोगों के साथ शेयर करते हैं।

फूड Vlogger

आप अगर यूट्यूब पर Active है तो आपने कई वीडियो देखी होंगी जिसमें फूड के चैलेंज होते हैं और कई लोग फूड का रिव्यू भी करते हैं तो इसी प्रकार आप भी बाहर जाकर खाने का रिव्यू करके और कई तरह के चैलेंज करके एक फूड ब्लॉगर बन सकते हैं।

डेली Vlogging

दोस्तों अगर आपको प्राइवेसी का कोई भी इशू नहीं है तो आप अपने रोजाना Life के वीडियोस को रिकॉर्ड करके Vlog के रूप में अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर कर सकते हैं।

यदि आप रोजाना Interesting Vlogs शेयर करते हैं तो आपका चैनल जरूर आगे बढ़ेगा। तो अगर आपको Vlogger बनना है तो सबसे पहले यह निश्चित करे कि आपको कौन से कैटेगरी की Vlogging करनी है।

Vlogging की शुरुवात कैसे करे?

Vlogging की शुरुवात करने के लिए आपको YouTube पर अपना चैनल बनाना होगा जिसके बाद आप अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से ही वीडियो Record करके उसे Vlogs के रूप में शेयर कर सकते हैं।

पर अगर आप थोड़ा प्रोफेशनल तरीके से Vlogging शुरू करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए चीजों को खरीद सकते हैं जो की आपके बिलकुल बजट में होगा।

  • ULANZI Camera Tripod
ulanzi-camera-tripod
ULANZI Camera Tripod

Vlogging करने के लिए आपको एक Tripod की जरूरत जरूर पड़ती हैं क्योकि Tripod की मदद से ही आप अपने फ़ोन या Camera को Stable कर सकते हैं।

हाथ में फ़ोन और कैमरा रखने से वीडियो में Stability नहीं आती। ऊपर दिए हुए फोटो में आप जो Tripod देख रहे हैं यह 360 डिग्री तक घूम जाता हैं और इसे आप जैसे मर्जी फ्लेक्स भी कर सकते हैं।

  • MM-1 Universal Cardiod Shotgun Microphone Mini Mic
MM-1 Universal Cardiod Shotgun Microphone Mini Mic
MM-1 Universal Cardiod Shotgun Microphone Mini Mic

अगर आप अपने Vlogging वीडियोस में अच्छी Voice चाहते हैं तो शुरुवात के लिए आप यह Boya का Shotgun Mic खरीद सकते हैं। इस Mic की खास बात यह हैं की यह प्रोफेशनल कैमरा के साथ भी लग जाता हैं।

इसके आलावा यह कैमरा के पीछे की Voice को भी कम कर देता हैं जिससे आपकी Audio काफी बेहतर हो जाती हैं।

Vlogging की शुरुवात करने के लिए इतने Tools बहुत हैं, आप अपने मोबाइल कैमरा और इन दोनों की मदद से काफी अच्छी Vlogging कर सकते हैं।

सफल Vlogger बनने के लिए टिप्स

स्टोरी टेलिंग

दोस्तों यूट्यूब पर आज जितने भी Vlogs वायरल हो रहे हैं या जितने भी पॉपुलर Vloggers है वह सभी स्टोरी टेलिंग में बहुत अच्छे हैं।

आप भी Vlogging में एक अच्छा नाम कमाना चाहते हो तो आपको स्टोरी टेलिंग में बढ़िया बनना होगा क्योंकि लोग Stories के साथ Relate कर पाते हैं और लोगो को स्टोरी सुनना भी पसंद हैं।

पब्लिक स्पीकर

Vlogging करते समय आपको कई बार बहुत सारे लोगों के सामने भी कैमरे के सामने बोलना होता है पर काफी लोगों को भीड़ में बोलने से डर लगता है पर अगर आप एक अच्छे Vlogger बनना चाहते हो

तो आपको पब्लिक स्पीकिंग की स्किल सीखनी होगी ताकि आप भीड़ में भी अपनी आवाज को वीडियो में रख सको।

Confidence

दोस्त Vlogging में Confidence ही सब कुछ है अगर आप कैमरे के सामने Confidence के साथ नहीं बोल पा रहे हैं तो शायद ही आपके Vlog को लोग पसंद करें।

वीडियोग्राफी

Vlogging करते समय अगर आप वीडियोग्राफी थोड़ी बहुत सीख लेते हैं तो इससे आपके Vlog काफी अच्छे बनेंगे क्योंकि वीडियोग्राफी सीखने के बाद आप कई तरह के सिनेमैटिक शॉट्स अपने Vlog में जोड़ सकते हैं।

Consistency

आपने अगर Vlogging शुरू की है तो ऐसा नहीं होगा कि आप की पहली वीडियो, दूसरी वीडियो या 10वि वीडियो ही चल जाएगी। इसमें आगे बढ़ने के लिए आपको Consistent होना पड़ेगा।

यह लेख भी पढ़ें

तो दोस्तों अगर आप Vlogging शुरू करना चाहते हैं तो आज ही यूट्यूब पर जाकर अपना एक Vlogging चैनल बनाएं और इन सभी टिप्स को जरूर फॉलो करें।

आप एक सफल Vlogger जरूर बनेंगे क्योंकि आज जितने भी इंडिया में पॉपुलर Vlogger हैं वह इन सभी टिप्स का इस्तेमाल करते हैं अगर आप उनके Vlogs को बारीकी से देखेंगे तो आपको पता लग जायेगा।

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों आज कि इस लेख में आपने Vlogger Kaise Bane? यह सीखा अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

बाकि इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए हमारे Newsletter की सदयस्ता जरूर लें।

FAQ – Vlogger Kaise Bane?

Q: भारत में इस समय नंबर 1 Vlogger कौन हैं?

Answer: सौरव जोशी भारत में नंबर 1 Vlogger हैं क्योकि इस समय उनके 14 मिलियन से ज्यादा Subscribers Youtube पर हैं।

Q: Vlogging की शुरुवात भारत में किसने की थी?

Answer: भारत में मुंबईकर निखिल ने Vlogging की शुरुवात की थी।

Advertisement

Gagan Shrivastav

Hey There, Welcome to My Blog. Myself Gagan Shrivastav Founder of KarobaarGuru.com Am a Digital Entrepreneur & Passionate About Creating Content.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *