5 Ways to Monetize Your Blog in Hindi (2022)
Advertisement
नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम Blogging से जुड़ी जानकारी पढ़ेंगे और जानेंगे कि अगर आपके पास एक Blog है तो, आप उससे कैसे 5 अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
हमने अपने पिछले लेखों में आपको यह बताया है कि Blogging शुरू करके भी आप अपना एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में भी ब्लॉगिंग से कई लोग बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
अगर आपके पास अपना एक Blog है तो इस लेख में दिए यह 5 तरीके आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक साबित होने वाले हैं क्योंकि इन तरीकों से पैसा कमाना बेहद आसान है और आप इन्हें फॉलो करके अपने ब्लॉग से काफी अच्छी कमाई कर सकता है।
यदि आप इन सभी तरीकों को अच्छे तरीके से फॉलो करेंगे तो जरूर ही अपने ब्लॉग से महीने का लाखों रुपए भी कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन 5 तरीको के बारे में जिससे आप अपने Blog से पैसे कमा सकते हैं।

5 Ways to Monetize Your Blog in Hindi
नीचे हमने सभी 5 तरीकों को अच्छे से लिखा हुआ है, आशा करते हैं कि यहां से आप बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा।
1. Google Adsense
अगर आपके पास एक Blog है और आप उस पर बहुत ही अच्छा Content लिख रहे हैं तो गूगल ऐडसेंस एक सबसे अच्छा तरीका है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
गूगल ऐडसेंस, गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो आपको आपके Blog को मोनेटाइज करने की सुविधा देता है, यदि आपके ब्लॉग पर महीने का अच्छा ट्रैफिक आ जाता है तो आप बहुत ही अच्छे पैसे गूगल ऐडसेंस से कमा सकते हैं।
Blogging की दुनिया में हमने ऐसे भी कई लोग देखे हैं जो सिर्फ Google Adsense से महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं, गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले इनकी सभी Terms and Conditions और Policy जरूर पढ़ें।
2. Affiliate Marketing
दोस्तों अगर आप Blogging में है तो आपने Affiliate Marketing के बारे में जरूर सुना होगा, जिसमें आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को बिकवाना होता है और जब आप किसी भी प्रोडक्ट को बिकवाते हैं तो उसमें से थोड़ा सा कमीशन आप को भी दिया जाता है।
तो इसलिए आप Affiliate Marketing के जरिए भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। Bloggers के लिए कुछ अच्छे Affiliate Marketing प्रोग्राम यह है – Amazon, Hostinger और Shopify आदि।
इसके अलावा अब जिस भी एफिलिएट के प्रोडक्ट को अपने Blog पर प्रमोट करने वाले हैं आप उसके ऊपर Article लिख कर भी Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।
3. Sponserships/Brand Integration
दोस्तों आपने YouTube पर कई YouTubers को उनके वीडियो में Sponser Video करते हुए देखा होगा जिसके लिए उन्हें काफी मोटा पैसा दिया जाता हैं। पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने ब्लॉग पर भी Sponserships ले सकते हैं।
अगर आपके ब्लॉग पर महीने का 50,000 से 100,000 यह इससे ज्यादा Traffic आता है तो आपको आसानी से कई Sponsers मिल सकते हैं।
इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर ही एक बैनर Ad बना सकते हैं कि आप Sponserships Accept करते हैं या इसके अलावा आपको जो भी ब्रांड पसंद है आप उन्हें आगे से Email करके भी Sponsership के लिए पूछ सकते हैं।
4. Service/Digital Product
अगर आपके पास कोई भी डिजिटल Skill है जैसे – वेबसाइट बनाना, एंड्राइड ऐप बनाना या कुछ भी तो आप उसे अपने Blog के ऊपर प्रमोट करके अपनी Skill की मदद से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आपके ब्लॉग पर रोजाना ट्रैफिक आ रहा है।
तो वहां से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें आपकी यह डिजिटल Service चाहिए होगी, Blog से पैसे कमाने का एक बेहद ही आसान और अच्छा तरीका है।
5. Guest Post
इंटरनेट पर ऐसे कई लोग हैं जो अपने बारे में या कई लोग Blogging फील्ड से भी है जो अपने ब्लॉग के बारे में आपके Blog पर जरूर कुछ लिखवाना चाहते होंगे तो उनके लिए आप अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट का ऑप्शन दे सकते हैं।
जिसमें आप उनसे एक अमाउंट चार्ज कर सकते हैं और उनके दिया हुआ लेख आप अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हैं इस तरीके से भी कई Bloggers काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं।
यह लेख भी पढ़े:
जी तो दोस्तों यह है 5 Ways to Monetize Your Blog in Hindi, हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप नीचे हमसे कमेंट बॉक्स के जरिए आसानी से अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।
Advertisement