Advertisement

Zepto Business Model in Hindi [2022]

Advertisement

Zepto Business Model in Hindi : आज टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के कारण कई ऐसे नए Startup उभर कर आ रहे हैं जिनकी मदद से हमारी रोज़ाना जिंदगी ओर भी आसान बन चुकी हैं।

जैसे – अमेज़न और फ्लिपकार्ट की मदद से हम घर बैठे-बैठे कोई भी सामान मंगवा सकते हैं, इसी तरह Zepto की मदद से आप 10 मिनट के अंदर कोई भी Grocery घर पर Order कर सकते हैं।

Zepto के आलावा भी कई ऐसी कंपनीज हैं जो आपके घर पर Grocery Delivered करती हैं, पर Zepto के 10 मिनट की डिलीवरी के कारण यह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

पर क्या 10 मिनट में Grocery की डिलीवरी करके Zepto पैसा कमा रहा हैं और Zepto Business Model क्या हैं? इन सभी चीजों के बारे में आज हम इस लेख में पढ़ेंगे।

Zepto Business Model के बारे में जानने से पहले Zepto बिज़नेस के बारे में पढ़ते हैं।

zepto-business-model-in-hindi

Zepto क्या हैं?

दोस्तों Zepto एक Ecommerce Grocery डिलीवरी एप्प हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन अपने घर पर 10 मिनट में कोई भी Grocery मंगवा सकते हैं।

Zepto की शुरुवात Stanford यूनिवर्सिटी से Dropout Aadit Palicha और Kaivalya Vohra ने अप्रैल 2021 में की थी। खास बात यह हैं की जब इन दोनों ने इसकी शुरुवात की तो इनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी।

इस समय Zepto मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु और चेन्नई में बहुत तेजी से आगे बढ़ते जा रहा हैं और अभी यह पुणे, कोलकाता और हैदराबाद के मार्किट में भी जाने वाले हैं।

Aadit Palicha Zepto फाउंडर का कहना हैं की हम किसी भी कस्टमर तक डिलीवरी पहुंचाने के लिए एवरेज 8 मिनट का समय लेते हैं।

इसके आलावा जिन लोगो ने अभी तक Zepto का इस्तमाल किया हैं उन सभी का Review बहुत ज्यादा पॉजिटिव हैं। तो चलिए अब Zepto Business Model के बारे में पढ़ते हैं।

Zepto Business Model in Hindi

दोस्तों Zepto 10 मिनट के अंदर Grocery इसलिए Delivered कर पाता हैं क्योकि इनका बिज़नेस मॉडल Dark Store पर चलता हैं।

जिसके कारण Delivery Boys किसी भी आर्डर को बहुत जल्दी डिलीवर कर देते हैं यही कारण हैं की अभी Zepto ज्यादा शहरो में नहीं फैला हैं।

Dark Store क्या होते हैं? इसके बारे में नीचे लिखा हुआ हैं।

Dark Store

दोस्तों Dark Store एक तरह का मिनी वेयरहाउस होता हैं जिसमे कोई भी आम व्यक्ति या Customer नहीं जा सकता। Dark Store में हम किसी भी तरह के सामान को स्टोर करके आसानी से रख सकते हैं।

Zepto ने इसी Dark Store की मदद से 10 मिनट में डिलीवरी देनी शुरू की। आज जहाँ पर भी Zepto Grocery Delivered करते हैं उसके पास में ही उनका Dark Store होता हैं।

जहाँ पर उन्होंने AI और टेक्नोलॉजी की मदद से Order प्रोसेसिंग का सारा काम ऑटोमेट किया हुआ हैं. Dark Store की ही मदद से Zepto डिलीवरी Boys एक मिनिट के अदंर Order को डिलीवरी के लिए Pickup कर पाते हैं।

Zepto का बिज़नेस मॉडल Instant Service पर आधारित हैं। इस समय Zepto 2500 से ज्यादा Grocery Items Delivered करने के सक्षम हैं।

90% से ज्यादा Orders Zepto के पास 10 मिनट डिलीवरी के आते हैं। इसके आलावा यह हर महीने काफी अच्छी ग्रोथ कर रहे हैं।

Zepto Valuation & Funding

दोस्तों Zepto ने अभी तक (20 मई, 2022) कुल 360 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठायी हैं और इस समय इनकी Valuation 900 मिलियन डॉलर के पास हैं।

Date Round Amount Lead Investor
Sep 1, 2020Pre Seed RoundContrary
Oct 31, 2021Series A $60 millionGlade Brook Capital Partners
Dec 20, 2021Series C $100 millionY Combinator Continuity Fund
May 2, 2022Series D $200 millionY Combinator Continuity Fund

Zepto आज जिस तरह से आगे बढ़ रहा हैं वह बहुत ही जल्द Unicorn भी बनने वाला हैं। इसके आलावा Zepto के Competitors – Blink it, Big Basket और Swiggy Instamart हैं।

यह लेख भी पढ़े:

दोस्तों तो इस प्रकार Zepto का बिज़नेस मॉडल काम करता हैं, अगर आपको इससे जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

Zepto की सबसे खास बात यह हैं की इन्होने बहुत ही कम समय में ज्यादा Growth पायी हैं और इनके फाउंडर भी अभी बहुत कम उम्र के हैं। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो इसे दुसरो के साथ जरूर शेयर करे और हमारे ब्लॉग को फॉलो कर लें।

FAQ

Q: Zepto के Founders कौन हैं?

Answer: Zepto को दो लड़को ने शुरू किया था – Aadit Palicha और Kaivalya Vohra.

Q: क्या Zepto अभी Profitable Startup हैं?

Answer: नहीं Zepto अभी Profitable Startup नहीं हैं, पर आगे आने वाले समय में जरूर हो सकता हैं।

Advertisement

Gagan Shrivastav

Hey There, Welcome to My Blog. Myself Gagan Shrivastav Founder of KarobaarGuru.com Am a Digital Entrepreneur & Passionate About Creating Content.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *