Zoom Application Alternatives in Hindi (2022)

0
11

Advertisement

Zoom Application Alternatives in Hindi: दोस्तों अगर आप वीडियो कांफ्रेंस या किसी से ऑनलाइन वीडियो मीटिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपने Zoom एप्लीकेशन का कभी न कभी जरूर इस्तमाल किया होगा।

भारत में Lockdown के समय जब सभी लोग घर में बंद हो गए थे तो लोगो ने ऑनलाइन चीजों का ज्यादा इस्तमाल करना शुरू किया। जिसमे सबसे ज्यादा Zoom एप्लीकेशन का भी इस्तमाल हुआ।

कोई भी ऑनलाइन मीटिंग, स्कूल क्लास या वीडियो कांफ्रेंस करना हो तो लोगो ने Zoom को पहले चुना, पर कई लोगो को ऑनलाइन मीटिंग करने के लिए Zoom एप्लीकेशन पर कई सारे दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं।

जिसके कारण लोग चाहते हैं की उन्हें Zoom एप्लीकेशन का कोई Alternative यानी कोई दूसरा विकलप मिले। तो इसलिए आज के इस लेख में हम Zoom Application Alternatives in Hindi पढ़ेंगे और जानेंगे की Zoom एप्लीकेशन के दूसरे विकलप कौन से हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

Zoom Application Alternatives in Hindi

Zoom Application Alternatives in Hindi

दोस्तों नीचे हमने Zoom एप्लीकेशन के 5 अलग विकल्पों के बारे में लिखा हुआ हैं, हम आशा करते हैं की यह सभी विकल्प आपके काम आएंगे।

1. Google Meet

दोस्तों Lockdown के समय Zoom एप्लीकेशन के साथ Google Meet भी काफी प्रसिद्ध हुआ था। Google Meet के नाम से आप जान गए होंगे की यह एक Google का बनाया प्रोडक्ट हैं और इसकी मदद से आप किसी के भी साथ आसानी से वीडियो मीटिंग कर सकते हैं।

Google Meet एक फ्री और Paid दोनों वर्शन में आता हैं। इसके फ्री Version में आप 100 लोगो के साथ 1 घंटे की मीटिंग आसानी से कर सकते हैं।

स्क्रीन शेयरिंग और कस्टम बैकग्राउंड जैसे फीचर्स भी आपको Google Meet के फ्री Version में मिल जाते हैं। अगर आप इनके Paid Version के कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके इनकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

2. Microsoft Teams

Microsoft के द्वारा दी गयी Microsoft Teams एप्लीकेशन के मदद से भी आप ऑनलाइन मीटिंग और वेबिनार आसानी से कर सकते हैं। यह भी फ्री और Paid दोनों तरहों में उपलब्ध हैं, Microsoft के इस एप्लीकेशन में आप 60 मिनट तक 100 लोगो से आसानी से बात कर सकते हैं।

इसके आलावा आपको Chat, File Sharing और 5 GB तक का Cloud स्टोरेज भी इसके फ्री वर्शन में दिया जाता हैं। Microsoft Teams का Paid Version की कीमत 100 रुपए से 660 रुपए तक हैं जिसमे आपको अलग-अलग प्रकार के फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं।

Microsoft Teams के प्रीमियम प्लान्स को जानने के लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।

3. GoToMeeting

दोस्तों इंडिया में Zoom एप्लीकेशन से पहले वीडियो मीटिंग और वेबिनार के लिए ज्यादा तर GoToMeeting एप्लीकेशन का इस्तमाल किया जाता था।

पर Zoom की प्रसिद्धता के कारण लोगो ने इसे इस्तमाल करना बंद कर दिया था, पर अगर आप Zoom Application Alternative ढूंढ रहे हैं तो इसका इस्तमाल भी किया जा सकता हैं।

GoToMeeting पर आपको तभी शिफ्ट होना चाहिए जब आप काफी हाई स्पीड इंटरनेट से जुड़े हो, क्योकि इसे इस्तमाल करने के लिए हाई स्पीड नेटवर्क की जरूरत होती हैं।

4. Cisco Webex

Cisco Webex भी Zoom एप्लीकेशन का एक बेहतरीन Alternative हैं जिसके फ्री वर्शन में आप 50 मिनट तक 100 लोगो के साथ जुड़ सकते हैं।

इसके Paid वर्शन में आपको Zoom और बाकि सभी एप्लीकेशन के तरह कई फीचर्स मिल जाते हैं जैसे – स्क्रीन शेयरिंग, वाइट बोर्ड और मैसेज करने का फीचर।

यदि आप Cisco Webex के प्रीमियम यानी Paid प्लान्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इनकी वेबसाइट पर जाना होगा।

5. Discord

दोस्तों अगर आप इंडियन गेमिंग कम्युनिटी में से किसी को फॉलो करते हैं तो शयद आपने Discord का नाम सुना होगा क्योकि यह ज्यादा तर Gamers के बीच में प्रसिद्ध हैं। Zoom के साथ साथ Discord एप्लीकेशन की भी प्रसिद्धता काफी लोगो में बढ़ी हैं।

Discord भी दूसरे सभी एप्लीकेशन की तरह मुफ्त हैं और इसकी एक और खासियत यह हैं की इसपर आप अपनी कम्युनिटी और ग्रुप भी बना सकते हैं।

जी, दोस्तों तो यह 5 सबसे बढ़िया Zoom Application Alternatives in Hindi जिनका आप Zoom की जगह इस्तमाल कर सकते हैं।

यह लेख भी पढ़े:

हम आशा करते हैं की इस लेख से आपको बहुत कुछ सीखने के लिए मिला होगा और आपको हमसे कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं, आपकी मदद जरूर की जाएगी।

FAQ – Zoom Application Alternatives in Hindi

Q: Zoom एप्लीकेशन का इस्तमाल क्या हैं?

Answer: Zoom एप्लीकेशन का इस्तमाल वीडियो मीटिंग और वेबिनार करने के लिए किया जाता हैं।

Q: Zoom एप्लीकेशन को कितने लोग इस्तमाल करते हैं?

Answer: Zoom एप्लीकेशन को पुरे दुनिया में 300 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तमाल करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here